राधा अष्टमी भजन लिरिक्स,
भजन डायरी के सभी पाठकों को राधे राधे, आज हम लाएं है श्री राधा रानी के प्रकटोत्सव पर गाए जाने वाले भजनों का अनूठा संग्रह एवं भजन लिस्ट।
पुराणों के अनुसार श्री राधा रानी श्रीकृष्ण की ह्लादिनी शक्ति और भक्ति मार्ग की अधिष्ठात्री देवी है। ब्रह्मवैवर्त पुराण, पद्म पुराण और देवी भागवत पुराण में उन्हें परमदेवी और समस्त शक्तियों की मूल शक्ति बताया गया है। गर्ग संहिता में राधा को भक्ति, करुणा और प्रेम की मूर्ति कहा गया है।
इस पोस्ट में आपको राधा अष्टमी भजन लिरिक्स की लिस्ट उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लगभग 15 दिनों के पश्चात् भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री राधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। श्री राधा अष्टमी के अवसर पर इन भजनों का गायन करने से मन को शांति, भक्ति और आनंद की प्राप्ति होती है।
– श्री राधा अष्टमी विशेष प्रमुख भजन –
1. मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
– भजन का लिरिक्स –
2. राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।
– भजन का लिरिक्स –
3. राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।
– भजन का लिरिक्स –
4. मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को।
– भजन का लिरिक्स –
5. राधा कौन से पुण्य किये तूने।
– भजन का लिरिक्स –
6. राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।
– भजन का लिरिक्स –
7. राधे राधे बोल श्याम आएँगे।
– भजन का लिरिक्स –
8. तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की।
– भजन का लिरिक्स –
9. मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे।
– भजन का लिरिक्स –
10. एक नज़र कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे।
– भजन का लिरिक्स –
– उपरोक्त इन प्रमुख भजनों के अतिरिक्त कृपया इन भजनों को भी देखें –
राधा रानी को भयो अवतार बधाई बाज रही।
– भजन का लिरिक्स –
आनंद बरस रयो बरसाने।
– भजन का लिरिक्स –
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है।
– भजन का लिरिक्स –
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
– भजन का लिरिक्स –
राधा राधा नाम हमको प्राणो से प्यारा है।
– भजन का लिरिक्स –
वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे।
– भजन का लिरिक्स –
राधा की पायल छम छम बाजे।
– भजन का लिरिक्स –
किशोरी जी तो मेरी है मेरो है बरसाना।
– भजन का लिरिक्स –
करुणामयी किरपामयी मेरी दयामयी राधे।
– भजन का लिरिक्स –
एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया।
– भजन का लिरिक्स –
कैसे जिऊँ मैं राधा रानी तेरे बिना।
– भजन का लिरिक्स –
दरबार में राधा रानी के दुःख दर्द मिटाए जाते है।
– भजन का लिरिक्स –
कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी।
– भजन का लिरिक्स –
बजाओ राधा नाम की ताली।
– भजन का लिरिक्स –
राधे राधे कहने की आदत सी हो गई है।
– भजन का लिरिक्स –
हमारा मन राधा ले गई रे।
– भजन का लिरिक्स –
मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा जरा।
– भजन का लिरिक्स –
राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो।
– भजन का लिरिक्स –
करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे।
– भजन का लिरिक्स –
तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी।
– भजन का लिरिक्स –
हे लाड़ली सुध लीजे हमारी।
– भजन का लिरिक्स –
राधे राधे बोल दुःख जाएगा।
– भजन का लिरिक्स –
करके इशारो बुलाय गई रे बरसाने की छोरी।
– भजन का लिरिक्स –
राधे ब्रज जन मन सुखकारी।
– भजन का लिरिक्स –
राधा नाम लेके नाचू झूमूँ गाउँ।
– भजन का लिरिक्स –
ले लेके राधा नाम मेरा मन झूम रहा।
– भजन का लिरिक्स –
ब्रज गलियों में झूम झुम के मन की तपन।
– भजन का लिरिक्स –
तू सुमिरन कर राधे राधे।
– भजन का लिरिक्स –
करुणामयी श्री राधे वृषभान की दुलारी।
– भजन का लिरिक्स –
श्री राधा जी की आरती।
– आरती का लिरिक्स –
इसके अतिरिक्त भी अनेक राधा जी के भजन लिरिक्स भजन डायरी वेबसाइट और भजन डायरी एप्प (एंड्राइड / आईफोन) पर उपलध है जिन्हे आप देख सकते है। मुझे विश्वास है की राधा अष्टमी भजन लिरिक्स का ये लेख आपको पसंद आया होगा। कृपया अपने मित्रों और भजन प्रेमियों तक इसे शेयर जरूर करे। पुनः सभी को राधे राधे 🙂