राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे भजन लिरिक्स

राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे भजन लिरिक्स

राधा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



ब्रह्मा भी बोले राधे,

विष्णु भी बोले राधे,
शंकर के डमरू से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



गंगा भी बोले राधे,

यमुना भी बोले राधे,
सरयू की धार से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



चंदा भी बोले राधे,

सूरज भी बोले राधे,
तारो के मंडल से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



गैया भी बोले राधे,

बछड़ा भी बोले राधे,
दुध की धार से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



गोपी भी बोले राधे,

ग्वाले भी बोले राधे,
बृज की सब गलियों से,
आवाज़ आवे राधे राधे।
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



राधा को नाम अनमोल,

बोलो राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे