छाया रे बसंती रंग लो फागुन आया रे भजन लिरिक्स
छाया रे बसंती रंग,
लो फागुन आया रे,
याद श्याम की आई,
फिर से चली पुरवाई,
छाया रें बसंती रंग,
लो फागुन आया रे।।
तर्ज - आया रे खिलौने वाला। भगतो...
मेरे सांवरे अपनी दया का खजाना भजन लिरिक्स
मेरे सांवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हमपे लुटाना पड़ेगा,
पड़ी जो मुसीबत तो तुम को पुकारा,
हमारी कसम तुमको आना पड़ेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का...
नाव मेरी मजधार में आई और लहरों से हार गई भजन...
नाव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों...
किस बात का करे गुमान लेख यहाँ किसने बाँचा है लिरिक्स
किस बात का करे गुमान,
लेख यहाँ किसने बाँचा है,
तू मिल ले कभी खुद से,
तू मिल ले कभी खुद से,
जगत मिथ्या प्रभु साँचा है,
किस बात...
भटके क्यों दर बदर कर भरोसा श्याम पर भजन लिरिक्स
भटके क्यों दर बदर,
कर भरोसा श्याम पर,
जिसने भी दिल से पुकारा,
हर मुसीबत से उबारा,
बेसहारों का सहारा,
साँवरा मेरा साँवरा,
साँवरा मेरा साँवरा,
भटके क्यूँ दर-ब-दर,
कर भरोसा श्याम...
श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ भजन लिरिक्स
श्याम बाबा श्याम बाबा,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।। सच्चा है दरबार तुम्हारा,
संकट काटो श्याम हमारा,
जब जब...
तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है भजन लिरिक्स
तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।
तर्ज - तुम्ही...
म्हाने खाटू में बुलाले बाबा श्याम भजन लिरिक्स
म्हाने खाटू में बुलाले,
बाबा श्याम,
की आयो मेलों,
फागण को।। कई दिना से मन में लागि,
जावा खाटू धाम,
एक एक दिन गिनगिन काटा,
कईया दिखे श्याम,
म्हाने बेगो सो बुलाले,
बाबा...
अपना तो खाटू वाला ये लीले घोड़े वाला भजन लिरिक्स
अपना तो खाटू वाला,
ये लीले घोड़े वाला, सांवरा,
भक्तो का रखवाला,
ये मुरली वाला,
भक्तो का रखवाला।।
तर्ज - अपनी तो जैसे तैसे। श्याम की किरपा से कश्ती,
तुफानो में...
क्या नही किया तूने श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
क्या नही किया तूने श्री राम के लिए,
राजा राम के लिए, प्रभु राम के लिए।।
तर्ज - दिल लगा लिया मैंने तुमसे। लक्ष्मण को शक्ति लगी,
राम...