प्रथम पेज भजन
आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा लिरिक्स
आजा बाबा आजा,
माता का वचन निभा जा,
हारा हूँ मैं बाबा,
अब हारा हूँ मैं बाबा।।
तर्ज - सारी दुनिया प्यारी।
देखे - मैं तो हूँ सांवरिया।अपना अपना कहने वाले,
झूठे है सब साथी,
ठोकर खाकर भी मुझको ये,
बात समझ...
बाबा ओ बाबा तेरे सिवा नहीं कोई हमारा लिरिक्स
बाबा ओ बाबा,
तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
तू ही मेरी मंजिल तू ही किनारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुजारा,
बाबा ओं बाबा।bd।
देखे - बाबा ओ बाबा भूलूँ ना...
हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले लिरिक्स
हार गया हूँ मैं खाटू वाले,
तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा,
मुझको तू अपना बना ले,
चौखट पे तेरी झुकता रहे सर,
गर मौत आये तो आये तेरे दर पर,
हार गया...
म्हारी कुलदेवी ने घणा घणा ओलमा सा लिरिक्स
म्हारी कुलदेवी ने,
मारी जगदंबा ने,
घणा घणा ओलमा सा,
थे तो आवो नी पधारो,
म्हारे आंगणे सा।।मारी कुलदेवी ने,
लाल चुनरिया सोवनी सा,
थे तो ओढ़नी चुनरिया,
हीरा मोल री सा,
मारी कुलदेवी ने,
घणा घणा ओलमा सा,
थे तो आवो नी पधारो,
म्हारे...
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
बेला गुलाब जूही चंपा गुलनारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों के सज गए बंगले कैसी शोभा न्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी।bd।
phoolon mein saj rahe mere...
केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स
केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।
kevat ram ka bhakt hai bhajan lyrics
तर्ज - जिंदगी प्यार...
सुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ मेरी माँ लिरिक्स
सुन भक्तो की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।bd।
sun bhakton...
मेट देती दवा दर्द तलवार का चेतावनी भजन लिरिक्स
मेट देती दवा दर्द तलवार का,
घाव बोली का फिर भी ना भरता कभी।
दोहा - तोल जरा ऐ मेरे साथी,
मुखड़ा पीछे खोल रे,
मिश्री बनके कान में,
तू प्यारे अमृत घोल रे।मेट देती दवा दर्द तलवार का,
घाव...
पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन लिरिक्स
पास कुछ भी नहीं है,
खोने को श्याम,
मैं हूँ मेरा है बस हौंसला ही बचा,
तेरे चरणों में आई हूँ थक हार के,
मुझको तेरा ही बाबा सहारा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम।।
paas kuch...
श्याम के दरबार से खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स
श्याम के दरबार से,
खाली नहीं जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे।bd।
तर्ज - आज मंगलवार है।बड़ी दूर से आस लगाकर,
तेरे दर पे आये हो,
अब तो संकट मेटो बाबा,
दुःख के बहुत सताए हो,
तेरे दर को छोड़कर,
और...