आधार हो एक तेरा आस एक तेरी भजन लिरिक्स

आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।

तर्ज – लो आ गई उनकी याद।



तेरी कृपा से स्वामी,

मुझे ये लगन लगी है,
सत पथ की राह टेढ़ी,
मची मन में खलबली है,
मिट जाए सब अँधेरा,
मिल जाए राह तेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।



करूँ निज करम जगत में,

लेकर के नाम तेरा,
दिल में हो याद तेरी,
मन में हो ध्यान तेरा,
समझूँ तेरे इशारे,
बातें हो तुमसे मेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।



तेरा नाम लेके सोऊँ,

तेरा नाम लेके जागूँ,
सपनो में श्याम सुन्दर,
झांकी तुम्हारी पाऊं,
होगा सफल ये नर तन,
पा कर के प्रीत तेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।



हंसने लगे ये दुनिया,

तेरा प्यार इस कदर हो,
दुनियां की हरकतों का,
अब मुझपे ना असर हो,
ढूंढूं सदा मैं तुझको,
कर आंखे बंद मेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।



इतना करीब कर लो,

सिर्फ तुम ही तुम ही तुम हो,
तेरे नाम से शुरू हो,
तेरे नाम पे खतम हो,
ये सिलसिला ना टूटे,
हो जाए जीत तेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।



आधार हो एक तेरा,

आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।

गायक – संजू जी शर्मा।
प्रेषक – निलेश मदनलाल जी खंडेलवाल।
धामनगांव रेल्वे। 9765438728


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

समय कर देता है मोहताज दाने दाने को भजन लिरिक्स

समय कर देता है मोहताज दाने दाने को भजन लिरिक्स

कहावत कर देती अहसास, इस ज़माने को, समय कर देता है मोहताज, दाने दाने को।। तर्ज – कोई पत्थर से ना मारे। सखा बचपन के, सुदामा और नन्दलाल हुए, मित्रताई…

माई अँगना पधारी मज़ा आ गया भजन लिरिक्स

माई अँगना पधारी मज़ा आ गया भजन लिरिक्स

क्रीट कुंडल पहन, डाले काज़ल नयन, माई अँगना पधारी, मज़ा आ गया, होंठ लाली लगी, माथे बिंदिया सजी, माई अँगना पधारीं, मज़ा आ गया।। तर्ज – मेरे रश्के कमर। धोके…

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है लिरिक्स

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है लिरिक्स

माँ का संदेसा आया है, कटरा मुझे बुलाया है, पर्वत पर माँ का धाम है, मुझे जाना नंगे पाँव है।। तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई। पर्वत पर एक गुफा…

मिलता नसीबो से दर ये तुम्हारा है भजन लिरिक्स

मिलता नसीबो से दर ये तुम्हारा है भजन लिरिक्स

मिलता नसीबो से, दर ये तुम्हारा है, मिलती है हर खुशियां, जिसे तेरा सहारा है।। तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ। सूनी सी ज़िन्दगी में, आया बहार बनके, रोया कहीं…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे