स्वर्ग से सुन्दर धाम जहाँ मैया का दरबार लिरिक्स

स्वर्ग से सुन्दर धाम,
जहाँ मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।

तर्ज – सावन का महीना।



सूरज की किरणे तेरी,

ज्योति जगाए,
चंदा की किरणे तेरी,
आरती गाए,
टिमटिम करते तारे,
जैसे पायल की झंकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।



भक्ति तेरी है मैया,

गंगा की धारा,
शक्ति तेरी है मैया,
यमुना की धारा,
भक्ति शक्ति के संगम में,
जीवन का उद्धार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।



जल थल नभ सब,

तेरे सहारे,
ममतामई माँ तुझको,
भक्त पुकारे,
सुनले करुण पुकार मैया,
कर दे बेड़ा पार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।



अम्बे जगदम्बे काली,

नाम है तेरा,
कष्ट मिटाना सबका,
काम है तेरा,
‘माया’ गाए धूम मचाए,
तेरी जय जयकार,
Bhajan Diary Lyrics,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।



स्वर्ग से सुन्दर धाम,

जहाँ मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे खाटू वाले श्याम की कृपा से हर बिगड़ा काम संवरता है

मेरे खाटू वाले श्याम की कृपा से हर बिगड़ा काम संवरता है

मेरे खाटू वाले श्याम की कृपा से, हर बिगड़ा काम संवरता है, मैं खाली हाथ ही जाता हूँ, वो झोलियाँ भर भर देता है, मेरे खाटू वालें श्याम की कृपा…

केवट ने कहा रघुराई से उतराई ना लूंगा हे भगवन लिरिक्स

केवट ने कहा रघुराई से उतराई ना लूंगा हे भगवन लिरिक्स

केवट ने कहा रघुराई से, उतराई ना लूंगा हे भगवन, उतराई ना लूंगा हे भगवन, केवट ने कहा रघुराईं से, उतराई ना लूंगा हे भगवन।। तर्ज – दिल लूटने वाले।…

समय कर देता है मोहताज दाने दाने को भजन लिरिक्स

समय कर देता है मोहताज दाने दाने को भजन लिरिक्स

कहावत कर देती अहसास, इस ज़माने को, समय कर देता है मोहताज, दाने दाने को।। तर्ज – कोई पत्थर से ना मारे। सखा बचपन के, सुदामा और नन्दलाल हुए, मित्रताई…

गुरुदेव मुझको जबसे तेरा प्यार मिला है भजन लिरिक्स

गुरुदेव मुझको जबसे तेरा प्यार मिला है भजन लिरिक्स

गुरुदेव मुझको जबसे तेरा, प्यार मिला है, हर बार मिला है रे, बेशुमार मिला है, अब जिन्दगी जीने का, आधार मिला है, प्यार मिला है रे, बहुत प्यार मिला है।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “स्वर्ग से सुन्दर धाम जहाँ मैया का दरबार लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे