इंसाफ का दर है तेरा भजन लिरिक्स

इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ,
हर बार तेरे दर से,
खाली ही जाता हूँ,
इंसाफ का दर हैं तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।

तर्ज – होंठों से छू लो।



आवाज लगाता हूँ,

क्यूँ जवाब नहीं मिलता,
दानी हो सबसे बड़े,
मुझको तो नहीं लगता,
शायद किस्मत में नहीं,
दिल को समझाता हूँ,
इंसाफ का दर हैं तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।



जज्बात दिलों के प्रभु,

धीरे से सुनाता हूँ,
देखे ना कहीं कोई,
हालात छुपाता हूँ,
सब हँसते है मुझ पर,
मैं आंसू बहाता हूँ,
इंसाफ का दर हैं तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।



दीनों को सताने का,

अंदाज पुराना है,
देरी से आने का,
बस एक बहाना है,
खाली जाने से प्रभु,
दिल में शर्माता हूँ,
इंसाफ का दर हैं तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।



हैरान हूँ प्रभु तुमने,

दुखियों को लौटाया है,
फिर किसके लिए तुमने,
दरबार लगाया है,
‘बनवारी’ महिमा तेरी,
कुछ समझ ना पाता हूँ,
इंसाफ का दर हैं तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।



इंसाफ का दर है तेरा,

यही सोच के आता हूँ,
हर बार तेरे दर से,
खाली ही जाता हूँ,
इंसाफ का दर हैं तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।

गायक – संजू जी शर्मा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

यशोदा मैया खोल किवड़िया लालो आयो गैया चराय लिरिक्स

यशोदा मैया खोल किवड़िया लालो आयो गैया चराय लिरिक्स

यशोदा मैया खोल किवड़िया, लालो आयो गैया चराय, आयो गैया चराय, सांवरो आयो धेनु चराय, यशोदा मईया खोल किवड़िया, लालो आयो गैया चराय।। गऊ गोप गोपाल दाऊ संग, बंशी मधुर…

श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूँ मै बड़ी दुर से भजन लिरिक्स

श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूँ मै बड़ी दुर से भजन लिरिक्स

श्याम बाबा आया हूँ मै, तर्ज – परदेसी परदेसी। श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूँ मै, बड़ी दुर से बड़ी दुर से, ओ ऐहलवती का प्यारा देना सहारा, मुश्किलो से…

भारत से कोरोना मिटाना मोदी जी का साथ निभाना लिरिक्स

भारत से कोरोना मिटाना मोदी जी का साथ निभाना लिरिक्स

भारत से कोरोना मिटाना, मोदी जी का साथ निभाना, भारत से कोरोंना मिटाना।। तर्ज – परदेशियों से न अंखियां। बहुत जटिल है यह महामारी, इस में फंसी है दुनिया सारी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे