श्यामा जू कृपा करती रहो चित्र विचित्र जी भजन लिरिक्स

श्यामा जू कृपा करती रहो,
मैं हूँ तुम्हारी शरण,
करो मेरी बाधा हरण,
सदा मुझपे करुणा करती रहो,
श्यामा जू कृपा करती रहो।।

तर्ज – सोचेंगे तुम्हे प्यार करे की नहीं।



श्री राधा राधा राधा राधा,

राधा राधा राधा राधा राधा।।

अपनी शरण में रख लो हमें,
अपनी शरण में रख लो हमें,
दर दर ना भटकाना हमें,
भूखे है हम तेरे लाड़ के,
करुणा कर अपनाना हमें,
कृपा हम दिनों पर लुटाती रहो,
लुटाती रहो,
श्यामा जू कृपा करती रहो।।


श्यामा जू कृपा करती रहो,

मैं हूँ तुम्हारी शरण,
करो मेरी बाधा हरण,
सदा मुझपे करुणा करती रहो,
श्यामा जू कृपा करती रहो।।

श्री राधा राधा राधा राधा,
राधा राधा राधा राधा राधा।।



हम अधमो की श्यामा जु,

बिगड़ी आन सवारों जरा,
लाखो पापी तार दिए,
मेरी ओर निहारो जरा,
श्रद्धा प्रेम भक्ति हृदय में भरती रहो,
भरती रहो,
श्यामा जू कृपा करती रहो।।

श्यामा जू कृपा करती रहो,
मैं हूँ तुम्हारी शरण,
करो मेरी बाधा हरण,
सदा मुझपे करुणा करती रहो,
श्यामा जु कृपा करती रहो।।

श्री राधा राधा राधा राधा,
राधा राधा राधा राधा राधा।।



श्यामा जु कृपा करती रहो,

मैं हूँ तुम्हारी शरण,
करो मेरी बाधा हरण,
सदा मुझपे करुणा करती रहो,
श्यामा जू कृपा करती रहो।।


पिछला लेखजनम जनम की सेवा देना श्री चरणों में तू रख लेना भजन लिरिक्स
अगला लेखयहाँ देवता महान कहते है सौरभ मधुकर भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें