​राधा की पायल छम छम बाजे भजन लिरिक्स

​राधा की पायल छम छम बाजे,
छम छम बाजे राधा रानी नाचे,
श्याम ने छेड़ा है तराना,
राधा का श्याम दिवाना।।



राधा जब पायल छमकावे,

कानुडो जब दोड्यो आवे,
करे ना कोई बहाना,
राधा का श्याम दिवाना।।



हरी भरी धरती हरयो भरयो उपवन,

नाच रहयो सारो व्रन्दावन,
गुज रहयो बरसानो,
राधा का श्याम दिवाना।।



गौर वरन कि राधा प्यारी,

सावली सुरत कष्ण मुरारि,
ज्यु शमा परवाना, 
राधा का श्याम दिवाना।।



भक्तो भजलो राधे राधे,

राधेजी फ़िर श्याम से मिलादे,
प्रेम का मंत्र सुहाना,
राधा का श्याम दिवाना।।



​राधा की पायल छम छम बाजे,

छम छम बाजे राधा रानी नाचे,
श्याम ने छेड़ा है तराना,
राधा का श्याम दिवाना।।


पिछला लेखराधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा भजन लिरिक्स
अगला लेख​वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का हिंदी भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें