हे रसना जपले सुबह श्याम राधा जू का पावन नाम

हे रसना जपले सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम,
राधा राधा जपते जपते,
राधा राधा जपते जपते,
मिल जाएंगे श्याम,
हे रसना जपलें सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम।।

तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।



राधा नाम को मन में बसा ले,

राधा नाम रसना से गा ले,
सांसों की सरगम से निकले,
सांसों की सरगम से निकले,
राधा जू का नाम,
हे रसना जपलें सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम।।



कृपामयी सुखकारी है राधा,

कृष्ण भी जपते राधा श्री राधा,
राधा जू का नाम है जपता,
राधा जू का नाम है जपता,
सारा ही बृजधाम,
हे रसना जपलें सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम।।



जिसने भी राधा को आराधा,

जीवन की सब मिटती बाधा,
खुशियों से दामन भर जाए,
खुशियों से दामन भर जाए,
मिटते कष्ट तमाम,
हे रसना जपलें सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम।।



राधा नाम बसे जिस मन में,

रोग शोक ना हो जीवन में,
युगल छवि की महिमा,
युगल छवि की महिमा,
‘श्याम’ गाएजा निष्काम,
हे रसना जपलें सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम।।



हे रसना जपले सुबह श्याम,

राधा जू का पावन नाम,
राधा राधा जपते जपते,
राधा राधा जपते जपते,
मिल जाएंगे श्याम,
हे रसना जपलें सुबह श्याम,
राधा जू का पावन नाम।।

भाव एवम स्वर – घनश्याम मिढ़ा।
भिवानी (हरियाणा) 9034121523


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

किशोरी जी तुम्हारा मुस्काना याद आए भजन लिरिक्स

किशोरी जी तुम्हारा मुस्काना याद आए भजन लिरिक्स

किशोरी जी तुम्हारा मुस्काना याद आए, बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए, रह रह के किरपा बरसाना याद आए, रह रह के किरपा बरसाना याद आए, बरसाना याद आए…

बन तितली मैं उड़दी फिरा चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

बन तितली मैं उड़दी फिरा चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

बन तितली मैं उड़दी फिरा, किशोरी तेरे बरसाने।। श्लोक – तमन्ना यही है की, उड़ के बरसाने आऊं मैं, आके बरसाने में तेरे, दिल की हसरतो को फरमाऊँ मैं, जिस…

किशोरी लाड़ली श्यामा तुम्हारी याद आती है भजन लिरिक्स

किशोरी लाड़ली श्यामा तुम्हारी याद आती है पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स

किशोरी लाड़ली श्यामा, तुम्हारी याद आती है, तुम्हारी याद आती है, विरह की आग श्यामा जु, हमें पल पल जलाती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है।। तर्ज –…

मैं राधा तुम श्याम साँवरिया भजन लिरिक्स

मैं राधा तुम श्याम साँवरिया भजन लिरिक्स

सांझ सवेरे अधरों पे मेरे, बस तुम्हरा है नाम, मैं राधा तुम श्याम साँवरिया, मैं राधा तुम श्याम सांवरिया।। गोकुल मथुरा तीरथ सारे, कितने सूंदर कितने न्यारे, पर मैं ना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे