तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी भजन लिरिक्स

तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
राधा रानी हमारी,
हो राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



सनकादिक तेरो यश गावे,

ब्रह्मा विष्णु आरती उतारे,
देखो इंद्र लगावे बुहारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



सर्वेश्वरी जगत कल्याणी,

ब्रज की मालिक राधा रानी,
यहाँ कोई ना रहता भिखारी,
राधा रानी हमारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



एक बार जो बोले राधा,

कट जाये जीवन की बाधा,
हां कृपा करो महारानी,
राधा रानी हमारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



तीनो लौकन से न्यारी,

राधा रानी हमारी,
राधा रानी हमारी,
हो राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए हिंदी लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए हिंदी लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।  ये मन बड़ा चंचल है, कैसे इसे समझाऊं, जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल…

होरी खेलूं मैं श्याम तेरे संग ना भजन लिरिक्स

होरी खेलूं मैं श्याम तेरे संग ना भजन लिरिक्स

होरी खेलूं मैं, श्याम तेरे संग ना, जाओ जाओ, लगाओ मेरे रंग ना, जाओ जाओ, लगाओ मेरे रंग ना।bd। देखे – मैं कैसे होली खेलूंगी। छोड़ो श्याम हाथ मेरा, घर…

मेरा यार यशोदा कुँवर हो चुका है भजन लिरिक्स

मेरा यार यशोदा कुँवर हो चुका है भजन लिरिक्स

मेरा यार यशोदा, कुँवर हो चुका है, वो दिल हो चुका है, जिगर हो चुका है, मेरा यार यशोंदा, कुँवर हो चुका है।। जगत कि सभी, खूबियाँ मैंने छोड़ी, जो…

गाती थी मीरा प्रभु के गुणगान चाहे बदल जाए सारा जहान

गाती थी मीरा प्रभु के गुणगान चाहे बदल जाए सारा जहान

गाती थी मीरा प्रभु के गुणगान, चाहे बदल जाए सारा जहान, बडी मस्तानी है मीरा मैडती, कृष्ण दिवानी है मीरा मैडती।। तर्ज – आने से उसके। राणा जी कैवे है,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे