बजाओ राधा नाम की ताली भजन लिरिक्स

बजाओ राधा नाम की ताली भजन लिरिक्स
राधा-मीराबाई भजन

सबके संकट दूर करेगी,
ये बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।



श्रृष्टि का आधार है राधा,

करुणामयी सरकार है राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर,
उसने भक्ति पा ली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।



प्रेम सुधा बरसाने वाली,

करुणा रस छलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में,
भर देगी खुशहाली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।



कृपादृष्टि जिस पर कर देती,

जीवन में खुशिया भर देती,
मन उपवन में फूल खिले और,
महके डाली डाली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।



और कोई फिर चाह करे क्यों,

दुनिया की परवाह करे क्यों,
सांवरिया की स्वामिनी जब है,
ʻदासʼ तेरी रखवाली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।



सबके संकट दूर करेगी,

ये बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।

Singer – Bhaiya Kishan Das Ji
Upload By – Mahesh Chugh


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे