बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे भजन लिरिक्स

बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
bol raha hai tan man sara radhe radhe
देखे – राधा को नाम अनमोल।



मेरी भक्ति मेरा अन धन,

प्यारो लगे प्यारो वृन्दावन,
राधे राधे जपन करूँ मैं,
विपदा बाधा खतम करूँ मैं,
जीवन नैया निर्भय चलती राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।



जगत मोहिनी कृष्ण कन्हैया,

कृष्ण मोहिनी राधे मैया,
मधुर मधुर बाजे पैजनिया,
यमुना तीर कदम्ब की छइयां,
रास बिहारी पीछे आगे राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।



युगल छवि के दर्शन पाऊं,

‘लहरी’ मैं बलिहारी जाऊं,
चरणों की रज शीश लगाऊं,
शाम सवेरे महिमा गाऊं,
टेर सुनो भव पीर हरो श्री राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।



बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,

गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।

Singer – Uma Lahari


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा भजन लिरिक्स

भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा भजन लिरिक्स

भरोसे हम तो बाबा के, जो होगा देखा जाएगा।। तर्ज – है अपना दिल तो आवारा। वो हारे का सहारा, सलोना प्यारा प्यारा, गरीबों का गुजारा, चलाने वाला वो, संभालेगा…

रंग रंगीला छेल छबीला साँवरिया सरकार उमा लहरी भजन लिरिक्स

रंग रंगीला छेल छबीला साँवरिया सरकार उमा लहरी भजन लिरिक्स

रंग रंगीला छेल छबीला, साँवरिया सरकार, विनती बारम्बार करूँ मैं, आजाओ एक बार।। तर्ज – चाँदी जैसा रंग है तेरा एक झलक दर्शन की देदो, और ना मैं कुछ चाहूँ,…

मुझे पल पल आवे याद श्री जी तेरो बरसाना भजन लिरिक्स

मुझे पल पल आवे याद श्री जी तेरो बरसाना भजन लिरिक्स

मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना, मेरे बस में नहीं जज्बात, है मुश्किल समझाना, मुझे हर पल आवें याद, श्री जी तेरो बरसाना।। तू जब जब मुझको…

जिया नहीं लागे कही तेरे बिन सांवरे सांवरे भजन लिरिक्स

जिया नहीं लागे कही तेरे बिन सांवरे सांवरे भजन लिरिक्स

जिया नहीं लागे, कही तेरे बिन, सांवरे सांवरे, बाजे बाजे तेरी, मुरलियाँ की धुन, सांवरे सांवरे, सोणा है सोणा तू, सूंदर सलोना तू, सुनले मेरी प्रार्थना, हर दम तेरे संग…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे