राधा कौन से पुण्य किये तूने हिंदी भजन लिरिक्स

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब सोलह श्रृंगार करे,

प्रभु दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब पनघट पे जावे, 

प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब भोग तैयार करे,

हरि आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब कुँजन में जावे,

प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा कौन से पुण्य किये तूने,

जो हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अगर एक बार श्री राधे तेरा दीदार हो जाए भजन लिरिक्स

अगर एक बार श्री राधे तेरा दीदार हो जाए भजन लिरिक्स

अगर एक बार श्री राधे, तेरा दीदार हो जाए, मुझे भी तेरे चरणों से, श्री राधे प्यार हो जाए।। करुणामई श्री राधे, कृपा बरसाती हो, दुखियों के दुख को हरती,…

तू सुमिरन कर राधे राधे भजन लिरिक्स

तू सुमिरन कर राधे राधे भजन लिरिक्स

तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जाएंगे, राधा के पीछे श्याम स्वयं, तेरे द्वार पे दौड़े आएँगे, तू सुमिरण कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जाएंगे।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे