राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी मृदुल कृष्ण जी भजन लिरिक्स

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।



राधा मेरी चंदा,

चकोर है बिहारी,
राधा मेरी चंदा,
चकोर है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी मिश्री,

तो स्वाद है बिहारी,
राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी गंगा,

तो धार है बिहारी,
राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी तन है तो,

प्राण है बिहारी,
राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी सागर,

तरंग है बिहारी,
राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी मोहनी,

तो मोहन बिहारी,
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा मेरी गोरी तो,

साँवरे बिहारी,
राधा मेरी गोरी तो,
साँवरे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी भोली भाली ,

चंचल बिहारी,
राधा रानी भोली भाली ,
चंचल बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी नथनी,

तो कंगन बिहारी,
राधा रानी नथनी,
तो कंगन बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी मुरली,

तो तान है बिहारी,
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जबसे बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूँ भजन लिरिक्स

जबसे बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूँ भजन लिरिक्स

जबसे बरसाने में आई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ, मैं बड़ी मस्ती में श्यामा, मैं बड़ी मस्ती में श्यामा, जब से तुम संग लौ लगाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ।।…

चल मन बरसाने चल रहिए भजन लिरिक्स

चल मन बरसाने चल रहिए भजन लिरिक्स

चल मन बरसाने चल रहिए, पिली पोखर प्रेम सरोवर, पिली पोखर प्रेम सरोवर, भानु कुंड में नहिये, चल मन बरसाने चल रहिये, चल मन बरसाने चल रहिये।। गेहबरबन और खोर…

राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स

राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स

राधा ने काजल डाला, संग में आई ब्रजबाला, जब देखी गली में आती, यूँ बोला मुरली वाला, अरे सुन सुन सुन सुन, क्यो इतनी शरमाती है, मैया की कसम तू…

ऐसी जगह छुपा लो कोई ढूंढने ना पाए भजन लिरिक्स

ऐसी जगह छुपा लो कोई ढूंढने ना पाए भजन लिरिक्स

ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढने ना पाए, इस बार तुमको पाऊं, कुछ ऐसा करो उपाय।। भावों का उमड़ा तूफां, अश्कों की बाढ़ आई पलकों के ये किनारे, अब तो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

7 thoughts on “राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी मृदुल कृष्ण जी भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे