गणपति पधारो ताता थैया करते लख्खा जी भजन लिरिक्स
गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,
ठुमक ठुमक पग धरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते,
आप के पधारने से बिगड़े काम संवरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते।।केवड़ा गुलाब जल से,
खूब धोया आंगणा,
चन्दन की चौकी ऊपर,
मखमल का बिछोना,
पार्वती...
गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान लख्खा जी भजन लिरिक्स
गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले,
पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान।।चंदन चौकी पे बिराजे,
दाता गजशिश धारी,
शीश स्वर्ण मुकुट,
गले मोतियन माला प्यारी,
रिद्धि सिद्धि अंग संग,
छवि सबसे है...
रे मन शिव का सुमिरण कर लख्खा जी भजन लिरिक्स
रे मन शिव का सुमिरण कर,
शिव से आदि शिव से अंत है,
शिव ही अजर अमर,
रे मन शिव का सुमिरण कर।।सत्य सजीव सनातन सुन्दर,
शिव ही सकल सुजान,
शिव ही नाद अबाद अगोचर,
शिव ही ताले सवर,
रे मन...
माँगा है मैने श्याम से वरदान एक ही लख्खा जी भजन लिरिक्स
माँगा है मैने श्याम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी।।
तर्ज - मिलती है जिंदगी मेंजिस पर प्रभु का हाथ था,
वो पार हो गया,
जो भी शरण मे आ गया,...
मेरी ज़िंदगी में क्या था तेरी दया से पहले भजन लिरिक्स
मेरी ज़िंदगी में क्या था,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी ज़िंदगी में क्या था।।
तर्ज - मुझे इश्क़ है तुझी सेमेरी ज़िंदगी थी खाली,
जैसे सीप खाली होती,
मेरी बढ़ गयी है...
इतनी करदे कृपा श्याम सुन्दर भजन लिरिक्स
इतनी करदे कृपा श्याम सुन्दर,
तेरे चरणों में जीवन बिताए,
हम रहे इस जगत में कही भी,
तेरी चौखट को ना भूल पाए।।
तर्ज - इतनी शक्ति हमें देना दाताइतने कमजोर है हम कन्हैया,
जोर कुछ भी चले ना...
कण कण में वास है जिसका भजन लिरिक्स
कण कण में वास है जिसका,
तिहुँ लोक में राज है उसका,
हारे का साथ निभाए,
प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा है,
बाबा तो हमारा है।।
तर्ज - ये बंधन तो प्यार काश्याम प्रभु को कोई,
अपना बनाकर...
चरणों में अपने रहने दे मुझको भजन लिरिक्स
चरणों में अपने रहने दे मुझको,
ये ही तम्मना मेरी है।
श्लोक - अपने चरणों से जुड़ा करके,
तमाशा ना बना,
कहेगी दुनिया की अपना बना के,
छोड़ दिया।चरणों में अपने रहने दे मुझको,
ये ही तम्मना मेरी है,
चरणों...
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा भजन लिरिक्स
बिहारी घर मेरा बृज में,
बना दोगे तो क्या होगा,
मुझे वो बांसुरी अपनी,
सुना दोगे तो क्या होगा।।
तर्ज - लगन तुमसे लगा बैठे।अभी तुम सामने आये,
अभी तुम हो गए ओझल,
प्रभु ये बिच का पर्दा,
गिरा दोगे तो...
वंदना करता रहूं मैं रात दिन श्री नाथ जी भजन लिरिक्स
वंदना करता रहूं मैं,
रात दिन श्री नाथ की,
जीवन सफल हो जाये उसका,
आये शरण जो आपकी,
वंदना करता रहूं मैं,
रात दिन श्री नाथ की।।मोर मुकुट पीताम्बर धारी,
जन जन के आधार हो,
सब देवो में देव...