एक तुम्ही आधार सदगुरु भजन लिरिक्स

एक तुम्ही आधार सदगुरु भजन लिरिक्स

एक तुम्ही आधार सदगुरु,
एक तुम्ही आधार।।



जब तक मिलो न तुम जीवन में,

शांति कहा मिल सकती मन में,
खोज फिरा संसार सदगुरु,
एक तुम्ही आधार,
एक तुम्ही आधार सतगुरु,
एक तुम्ही आधार।।



कैसा भी हो तेरन हारा,

मिले न जब तक शरण सहारा,
हो न सका उस पार सद्गुरु,
एक तुम्ही आधार,
एक तुम्ही आधार सतगुरु,
एक तुम्ही आधार।।



हम आये है द्वार तुम्हारे,

अब उद्धार करो दुःख हारे,
सुनलो दास पुकार सदगुरु,
एक तुम्ही आधार,
एक तुम्ही आधार सतगुरु,
एक तुम्ही आधार।।



छा जाता जग में अधियारा,

तब पाने प्रकाश की धारा,
आते तेरे द्वार सदगुरु,
एक तुम्ही आधार,
एक तुम्ही आधार सतगुरु,
एक तुम्ही आधार।।



एक तुम्ही आधार सदगुरु,

एक तुम्ही आधार।।

प्रेषक – कमल वैस पहासू(बु.श.)यू.पी.।
7818877569


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे