गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम लिरिक्स

गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी को नाम,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम।bd।
guruvar ke charno me mera hai pranam
ये भी देखें – चरणों में गुरुवर के।



मैं हूँ दीन तो सतगुरु दयालु,

किरपा है करते बनके कृपालु,
गुरुवर की सेवा ही,
सबसे है ऊँचा काम,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम।bd।



सतगुरु में देखूं मथुरा और काशी,

आत्मा मेरी है सतगुरु की दासी,
गुरु में ही देखे है,
मैंने शिव और राम,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम।bd।



नैनो में बसे गुरु जय हो जय हो,

दिल कहूं गुरु जय हो जय हो,
गुरु के बिना नहीं,
जग में कही आराम,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम।bd।



कमल कपिल पूरी संत सयाने,

भक्तों के रहते है बनके मुहाने,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम,
Bhajan Diary Lyrics,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम।bd।



गुरुवर के चरणों में,

मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी को नाम,
गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम।bd।

स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सुना है हमने ये वेद पुराणो में प्रभु तो बसते है गुरु के प्राणों में

सुना है हमने ये वेद पुराणो में प्रभु तो बसते है गुरु के प्राणों में

सुना है हमने ये, वेद पुराणो में, प्रभु तो बसते है, गुरु के प्राणों में, गुरु कृपा से ही प्रभु मिले है, सदा रहना दिल में तू गुरुवर के, सुना…

मुझे तुमने सतगुरु सब कुछ दिया है भजन लिरिक्स

मुझे तुमने सतगुरु सब कुछ दिया है भजन लिरिक्स

मुझे तुमने सतगुरु, सब कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।। तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर। तू ही है मालिक, मेरी जिन्दगी का, सहारा है मुझको, तेरी बंदगी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे