वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना तुझे श्याम मिल जाएंगे

वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना तुझे श्याम मिल जाएंगे लिरिक्स
राधा-मीराबाई भजन

वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना,
हाँ हाँ नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे,
श्याम मिल जाएंगे तुझे,
श्याम मिल जाएंगे,
वृन्दावन मे राधे जी का नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे।।



डाल डाल पर श्याम लिखा है,

पात पात पर राधे,
राधे राधे जपकर कहना,
मुझको श्याम मिला दे,
राधे जी के नाम का गुणगान करना,
हाँ गुणगान करना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे,
श्याम मिल जाएंगे तुझे,
श्याम मिल जाएंगे,
वृन्दावन मे राधे जी का नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे।।



वृंदावन की गली गली में,

लाखों प्रेमी डोले,
मैं बोलूं भाई श्याम श्याम,
वो राधे राधे बोले,
आँख मीचकर तू,
राधे जी का ध्यान धरना,
हाँ ध्यान धरना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे,
श्याम मिल जाएंगे तुझे,
श्याम मिल जाएंगे,
वृन्दावन मे राधे जी का नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे।।



हे बड़भागन राधा तूने,

ऐसो नाम कमायो,
‘बनवारी’ तेरे कारण वो,
राधे-श्याम कहायो,
राधेश्याम राधेश्याम,
बोल रटना,
हाँ तू बोल रटना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे,
श्याम मिल जाएंगे तुझे,
श्याम मिल जाएंगे,
वृन्दावन मे राधे जी का नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे।।



वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना,

हाँ हाँ नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे,
श्याम मिल जाएंगे तुझे,
श्याम मिल जाएंगे,
वृन्दावन मे राधे जी का नाम जपना,
तुझे श्याम मिल जाएंगे।।

Singer – Raja Agrawal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे