मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन लिरिक्स

मैं तो गिरधर के घर जाऊं,
गिरधर म्हांरो सांचो प्रीतम,
देखत रूप लुभाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।



रैण पडे तबही सो जाऊं,

भोर भये उठ आऊं,
रैण दिना वाके संग खेलूं,
ज्यूं त्यूं ताहि रिझाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।



जो पहिरावै सो पहिरूं मैं,

जो देवे सो खाऊं,
मेरी उणकी प्रीति पुराणी,
उण बिन पल न रहाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।



जहाँ बैठावे तित बैठूं मैं,

बैचे तो बिक जाऊं,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
बार बार बलि जाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।



मैं तो गिरधर के घर जाऊं,

गिरधर म्हांरो सांचो प्रीतम,
देखत रूप लुभाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।

Singer – Ram Naresh Vasishta


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बरसाने की राधा श्री राधा राधा भजन लिरिक्स

बरसाने की राधा श्री राधा राधा भजन लिरिक्स

बरसाने की राधा श्री राधा राधा, राधा राधा श्री राधा राधा, राधा राधा श्री राधा राधा, जिसने मोहन को बांधा, श्री राधा राधा, बरसानें की राधा श्री राधा राधा।। श्री…

है राधा रानी कमाल सखी तुझे क्या बतलाऊँ भजन लिरिक्स

है राधा रानी कमाल सखी तुझे क्या बतलाऊँ भजन लिरिक्स

है राधा रानी कमाल सखी, दोहा – कोई कमी नही है, तू दर राधे के जाके देख, देंगे तुझे दर्शन कान्हा, तू ब्रज गलियों में आके देख, अगर आजमाना है,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे