सह लुंगी मै सारी जुदाई की रतियाँ अब ना करुँगी बिहारी

सह लुंगी मै सारी जुदाई की रतियाँ,
अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ।।



प्रीत लगाई और दिल शर्माया,
बेदर्दी तू फिर भी नहीं आया,

कान्हा तू फिर भी नहीं आया,
झूठे तेरे वादे और झूठी तेरी बतियाँ,
झूठे तेरे वादे और झूठी तेरी बतियाँ,
अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ।।



तू भी झूठा तेरी प्रीत भी झूठी,

बेदर्दी तूने सब कुछ लुटा,
धड़क रही है मेरी व्याकुल छतिया,
धड़क रही है मेरी व्याकुल छतिया,

अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ।।



प्यार जता के तन मन लुटा,

कान्हा तूने सब कुछ लुटा,
झूठे तेरे वादे और झूठी तेरी बतियाँ,
झूठे तेरे वादे और झूठी तेरी बतियाँ,
अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ।।



राह तकत बस रह गई अँखियाँ,

पागल कर गई मोहे तेरी सखियाँ,
झूठे तेरे वादे और झूठी तेरी बतियाँ,
झूठे तेरे वादे और झूठी तेरी बतियाँ,
अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ।।



सह लुंगी मै सारी जुदाई की रतियाँ,

अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझको ले लो किशोरी जी शरण हे राधिके श्री राधिके लिरिक्स

मुझको ले लो किशोरी जी शरण हे राधिके श्री राधिके

मुझको ले लो किशोरी जी शरण, हे राधिके श्री राधिके। तर्ज – वादा ना तोड़। श्लोक – जब सौंप दिया सब भार तुम्हे, फिर मारो या तारो कहे हम क्या,…

ऐसा हमारा वृन्दावन चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

ऐसा हमारा वृन्दावन चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

राधा राधा नाम का, बरसे जहाँ घन, ऐसा हमारा वृन्दावन, ऐसा हमारा वृंदावन, वृंदावन हमारा वृंदावन, वृंदावन हमारा वृंदावन।। डाल डाल भी बोले राधे, पात पात भी बोले राधे, बंसीवट…

तुम झूलो राधे रानी आज हमारे आंगन में भजन लिरिक्स

तुम झूलो राधे रानी आज हमारे आंगन में भजन लिरिक्स

तुम झूलो राधे रानी आज, हमारे आंगन में, आंगन में ओ महारानी, हमारे आंगन में।। पहलो जो झूलो व्रन्दावन में झूलो, व्रन्दावन में झूलो, व्रन्दावन में झूलो, हो तुम श्याम…

बड़ा अद्भुत नजारा है राधा रानी के चरणों में भजन लिरिक्स

बड़ा अद्भुत नजारा है राधा रानी के चरणों में भजन लिरिक्स

बड़ा अद्भुत नजारा है, बड़ा अद्भुत नजारा हैं, राधा रानी के चरणों में, बहे अमृत की धारा है।। दरबार किशोरी का, सारे जग से निराला है, जहाँ आता है निसदिन,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे