बरसाना जाना है लौट कर घर नहीं आना है भजन लिरिक्स

बरसाना जाना है,
लौट कर घर नहीं आना है,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा।।



बरसाने की मोरकुटी भी प्यारी है,

जहाँ बिराजे मेरे मोर बिहारी है,
है दिनों की सरकार,
हमें करती कितना प्यार,
इतनी दयालु मेरी श्यामा,
बरसाना जाना हैं,
लौट कर घर नहीं आना है,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा।।



बरसाने की परिक्रमा जो लगाते है,

मुँह मांगी वो वैसी मुरादे पाते है,
है प्यारा गहवरबन,
वहां मिलेगा बांका सनम,
इतनी दयालु मेरी श्यामा,
बरसाना जाना हैं,
लौट कर घर नहीं आना है,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा।।



जबसे तेरे दर पे आना सीखा है,

दुनिया का हर रस लगता अब फीका है,
है ‘माधवी’ भी बलिहार,
मेरा जीवन दिया संवार,
इतनी दयालु मेरी श्यामा,
बरसाना जाना हैं,
लौट कर घर नहीं आना है,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा।।



बरसाना जाना है,

लौट कर घर नहीं आना है,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा,
जहाँ बिराजे मेरी श्यामा।।

स्वर – माधवी जी शर्मा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आज हम नाचेंगे राधे के दरबार भजन लिरिक्स

आज हम नाचेंगे राधे के दरबार भजन लिरिक्स

आज हम नाचेंगे राधे के दरबार, हर कोई झूमे हर कोई नाचे, हो रही जय जयकार, आज हम नाचेंगे राधें के दरबार।। ऊंचे महल अटारी वारी, श्री राधे बरसाने वाली,…

​राधा की पायल छम छम बाजे भजन लिरिक्स

​राधा की पायल छम छम बाजे भजन लिरिक्स

​राधा की पायल छम छम बाजे, छम छम बाजे राधा रानी नाचे, श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना।। राधा जब पायल छमकावे, कानुडो जब दोड्यो आवे, करे…

मोहे लागे प्यारो नाम राधा रानी को भजन लिरिक्स

मोहे लागे प्यारो नाम राधा रानी को भजन लिरिक्स

मोहे लागे प्यारो नाम, राधा रानी को, रानी को रानी को, राधा रानी को, प्यारो बरसानो गांव, राधा रानी को, मोहे लागे प्यारों नाम, राधा रानी को।। राधा नाम बड़ो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे