जगत में कोई ना परमानेंट भजन लिरिक्स

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे छिड़कलो सेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।



आवागमन लगा दुनिया में,

जग है रेस्टोरेंट,
रे भैया जग है रेस्टोरेंट,
एक दिन ‘लख्खा’ उखड जाएंगे,
एक दिन ‘लख्खा’ उखड जाएंगे,
तेरे तम्बू टेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।



राष्ट्रपति हो कर्नल जनरल,

या हो लेफ्टिनेंट,
रे भैया या हो लेफ्टिनेंट,
मौत सभी को आ जाएगी,
मौत सभी को आ जाएगी,
लेडीज हो या जेंट्स,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।



कलकत्ता मुंबई चेन्नई या,

घूमो दिल्ली टेंट,
रे भैया घूमो दिल्ली टेंट,
हर हर बम बम जपते रहो तुम,
हर हर बम बम जपते रहो,
धोती पहनो या पेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।



भोलेनाथ की शरण ही है,

बस सच्ची गवरमेन्ट,
रे भैया सच्ची गवरमेन्ट,
इनके ऑफिस से ऐ ‘लख्खा’,
इनके ऑफिस से ऐ ‘लख्खा’,
ना होना एब्सेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।



जगत में कोई ना परमानेंट,

जगत में कोई ना परमानेंट,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे छिड़कलो सेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

स्वर – लखबीर सिंह लख्खा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लल्ला की सुन के मै आयी यशोदा मैया देदो बधाई भजन लिरिक्स

लल्ला की सुन के मै आयी

लल्ला की सुन के मै आयी, यशोदा मैया देदो बधाई, कान्हा की सुनके मै आयी, यशोदा मैया देदो बधाई, लाला जनम सुन आयी, यशोदा मैया देदो बधाई, दे दो बधाई…

आये जी आये नवराते आये नवरात्री भजन लिरिक्स

आये जी आये नवराते आये नवरात्री भजन लिरिक्स

आये जी आये नवराते आये, भक्तों को मैया दर्शन दिखाएं, हर कोई मां को निहारता, क्या कहना मैया के प्यार का, सुंदर सजे दरबार का, क्या कहना मैया के प्यार…

तू डरना नहीं किसी बात के लिए शिव भजन लिरिक्स

तू डरना नहीं किसी बात के लिए शिव भजन लिरिक्स

तू डरना नहीं किसी बात के लिए, डरना नहीं किसी बात के लिए, गंगाजल ले जाना भोलेनाथ के लिए, गंगाजल ले जाना भोलेनाथ के लिए, डरना नही किसी बात के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “जगत में कोई ना परमानेंट भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे