टॉप 10 राधा भजन लिरिक्स – Top 10 Radha Bhajan Lyrics

टॉप 10 राधा भजन लिरिक्स – Top 10 Radha Bhajan Lyrics

जय श्री राधे मित्रों ! श्री राधा जी भगवान श्री कृष्ण की अधिष्ठात्री देवी और ब्रजमंडल की महारानी मानी गई है। बड़े बड़े संत और रसिक जनों का कहना है –
राधा साध्यम साधनं यस्य राधा, मंत्रो राधा मन्त्र दात्री च राधा।
सर्वं राधा जीवनम् यस्य राधा, राधा राधा वाचि किम तस्य शेषम।।
इस पेज पर आपको Top 10 Radha Bhajan Lyrics, टॉप 10 राधा भजन की लिस्ट, लिरिक्स और वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है। इन टॉप 10 राधा भजनों के अलावा इस पोस्ट के अंत में आपको कुछ विशेष श्री राधा जी के भजनों की लिस्ट भी मिलेगी आइये देखते है –

टॉप 10 राधा भजन लिस्ट – Top 10 Radha Bhajan List –

1. मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
2. राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।
3. राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।
4. मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को।
5. राधा कौन से पुण्य किये तूने।
6. राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।
7. राधे राधे बोल श्याम आएँगे।
8. तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की।
9. मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे।
10. एक नज़र कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे।


1. मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना।

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।।



छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,

किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।



इन स्वासो की माला पे में,

सदा ही तेरा नाम सिमरूँ,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।



तेरे नाम के रंग में रंग के,

मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।



मेरी विनती यही है राधा रानी,

कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।।



2. राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।

राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।। 



ये मन बड़ा चंचल है,

कैसे इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
राधें तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।। 



सुनता हूँ तेरी रहमत,

दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कलि खिल जाए,
राधें तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।। 



नजरो से गिराना ना,

चाहे जितनी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
राधे तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।। 



राधे इस जीवन की,

बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।। 



राधें तेरे चरणों की,

गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।

Singer : Sanjay Mittal Ji

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प



3. राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।



राधा मेरी चंदा,

चकोर है बिहारी,
राधा मेरी चंदा,
चकोर है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी मिश्री,

तो स्वाद है बिहारी,
राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी गंगा,

तो धार है बिहारी,
राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी तन है तो,

प्राण है बिहारी,
राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी सागर,

तरंग है बिहारी,
राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी मोहनी,

तो मोहन बिहारी,
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा मेरी गोरी तो,

साँवरे बिहारी,
राधा मेरी गोरी तो,
साँवरे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी भोली भाली ,

चंचल बिहारी,
राधा रानी भोली भाली ,
चंचल बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी नथनी,

तो कंगन बिहारी,
राधा रानी नथनी,
तो कंगन बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधा रानी मुरली,

तो तान है बिहारी,
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।



राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।



4. मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को।

मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



बाबा है वृषभान कुंवर जी,

मैया कीरति,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
ब्रज में बरसानो धाम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



तीन लोक चौदह भवनो की,

स्वामिनी श्यामा जु,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
चरणन को चाकर श्याम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



राधा राधा जपने से,

भव बाधा कट जाती,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
दुःख दूर करन को काम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,

सनकादिक ध्यान धरे,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
गुण गावे ‘तोताराम’,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



मिशरी से मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



5. राधा कौन से पुण्य किये तूने।

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब सोलह श्रृंगार करे,

प्रभु दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब पनघट पे जावे, 

प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब भोग तैयार करे,

हरि आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा जब कुँजन में जावे,

प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



राधा कौन से पुण्य किये तूने,

जो हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



6. राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।

राधा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



ब्रह्मा भी बोले राधे,

विष्णु भी बोले राधे,
शंकर के डमरू से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



गंगा भी बोले राधे,

यमुना भी बोले राधे,
सरयू की धार से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



चंदा भी बोले राधे,

सूरज भी बोले राधे,
तारो के मंडल से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



गैया भी बोले राधे,

बछड़ा भी बोले राधे,
दुध की धार से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



गोपी भी बोले राधे,

ग्वाले भी बोले राधे,
बृज की सब गलियों से,
आवाज़ आवे राधे राधे।
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



राधा को नाम अनमोल,

बोलो राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।



7. राधे राधे बोल श्याम आएँगे।

राधे राधे बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है,
बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।

तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।



निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम,

तेरे घर भी आएँगे घनश्याम,
बस याद कर, फरियाद कर,
ना यूँ जीवन बर्बाद कर,
बीतें दिन लौट ना आएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।



ना देखे कोई धर्म करम ना जात,

जाने बस भक्तों के दिल की बात,
वो सब जान ले, पहचान ले,
वो सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।



लाखों में किसी एक को चुनते है,

अन्दर की आवाज को सुनते है,
सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।



प्रेम के आंसू जिनके बहते है,

उनके तो हरी अंग संग रहते है,
मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ,
मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ,
राधा जु की खासम ख़ास हूँ,
सुनकर प्रभु देर ना लाएंगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।



राधे राधे बोल श्याम आएँगे,

आएँगे श्याम आएँगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है,
बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।

स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी जी।



8. तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।।



तू बस एक बार श्रद्धा से,

लगा कर देख मस्तक पर,
सोयी किस्मत जगा देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।
तेरी बिगडी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।।



दुखो के घोर बादल हों,

या लाखों आंधियां आयें,
तुझे सबसे बचा लेगी,
चरण रज राधा प्यारी की।
तेरी बिगडी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।।



तेरे जीवन के अँधियारो में,

बनके रोशनी तुझको,
नया रास्ता दिखा देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।
तेरी बिगडी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।।



भरोसा है अगर सच्चा,

उठा कर फर्श से तुझको,
तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।
तेरी बिगडी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।।



लिखे महिमा चरण रज की,

नहीं है ʻदासʼ की हस्ती,
तुझे दासी बना लेगी,
चरण रज राधा प्यारी की।
तेरी बिगडी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की।।



तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।।

स्वर – भईया कृष्ण दास जी।



9. मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे।

मीठे रस से भरीयो री,
राधा रानी लागे।
दोहा – राधा तू बड़भागिनी,
और कौन तपस्या किन,
तीन लोक के स्वामी है,
राधा सब तेरे आधीन।



मीठे रस से भरीयो री,

राधा रानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे।।



यमुना मैया कारी कारी,

राधा गोरी गोरी,
वृन्दावन में धूम मचावे,
बरसाने की छोरी,
ब्रजधाम राधा जु की,
रजधानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे।।



ना भावे अब माखन मिसरी,

और ना कोई मिठाई,
जीबड़या ने भावे अब तो,
राधा नाम मलाई,
वृषभानु की लली तो,
गुड़धानी  लागे,
गुड़धानी  लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे।।



कान्हा नित मुरली मे टेरे,

सुमरे बारम्बार,
कोटिन रूप धरे मनमोहन,
कोई ना पावे पार,
राधा रूप की अनोखी,
पटरानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे।।



राधा राधा नाम रटत है,

जो नर आठों याम,
उनकी बाधा दूर करत है,
राधा राधा नाम,
राधा नाम मे सफल,
जिंदगानी लागे,
जिंदगानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे।।



मीठे रस से भरयो री,

राधा रानी लागे,
महारानी लागे,
मने कारो कारो,
जमुना जी रो पानी लागे।।



10. एक नज़र कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे।

एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।

ये भी देखें – मेरे गिनियों ना अपराध।



माना की मैं पतित बहुत हूँ,

माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।



जो तुम मेरे अवगुण देखो,

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।



चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,

चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।



एक नजर कृपा की कर दो,

लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।

Singer – Jaya Kishori Ji



भजन डायरी से कुछ अन्य राधा अष्टमी विशेष भजन मेरी पसंद से –

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए हिंदी भजन लिरिक्स

राधा राधा नाम हमको प्राणो से प्यारा है।

राधा राधा नाम हमको प्राणो से प्यारा है भजन लिरिक्स

वृन्दावन धाम अपार जापे जा राधे राधे।

वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे भजन लिरिक्स

राधा की पायल छम छम बाजे।

​राधा की पायल छम छम बाजे भजन लिरिक्स

करुणामयी किरपामयी मेरी दयामयी राधे।

करुणामयी किरपामयी मेरी दयामयी राधे भजन लिरिक्स

एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया।

एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां लिरिक्स

कैसे जिऊँ मैं राधा रानी तेरे बिना।

कैसे जिऊं मैं राधा रानी तेरे बिना भजन लिरिक्स

दरबार में राधा रानी के दुःख दर्द मिटाए जाते है।

दरबार में राधा रानी के दुःख दर्द मिटाये जाते है भजन लिरिक्स

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी।

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी भजन लिरिक्स

बजाओ राधा नाम की ताली।

बजाओ राधा नाम की ताली भजन लिरिक्स

राधे राधे कहने की आदत सी हो गई है।

राधे कहने की आदत सी हो गयी है भजन लिरिक्स

मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा जरा।

मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा जरा भजन लिरिक्स

राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो।

राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो भजन लिरिक्स

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे।

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे भजन लिरिक्स

तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी।

तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी भजन लिरिक्स

हे लाड़ली सुध लीजे हमारी।

हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी भजन लिरिक्स


इसके अलावा भी अनेक राधा जी के भजन लिरिक्स भजन डायरी की इस वेबसाइट और भजन डायरी एप्प पर उपलध है जिन्हे आप देख सकते है। मुझे विश्वास है की टॉप 10 राधा भजन लिरिक्स – Top 10 Radha Bhajan Lyrics की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया अपने मित्रों और भजन प्रेमियों तक इसे शेयर जरूर करे। पुनः आपको राधे राधे।

भजन डायरी से आपका मित्र –
शेखर मौर्य।