खाटू से बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स

खाटू से बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

खाटू से बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
अपने भी भाग जगा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरा खाटू वाला श्याम,
जिसका बड़ा हैं ऊँचा नाम,
उसके दर्शन को हम चले,
दिन भागो वाला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
खाटु से बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

तर्ज – दिल चोरी साडा।



लो आ गयी अपनी बारी,

कर लो जमके तैयारी,
जिसको मिलने जाना है,
उसकी महिमा है न्यारी,
हमें खाटू वाला भा गया,
चल चलिए चल चलिए
चल चलिए चल चलिए,
खाटु से बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।



बड़ी किरपा हम पे कर दी,

झोली खुशियों से भर दी,
ख्वाहिश खाटू आने की,
बाबा ने पूरी कर दी,
मस्ती का आलम छा गया,
चल चलिए चल चलिए,
खाटु से बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।



बाबा अपने भक्तां ने,

ऐसे ही बुलाते रहना,
अपने बच्चों से अपना,
गुणगान कराते रहना,
‘टिंका’ ये अर्ज़ लगा गया,
चल चलिए चल चलिए,
खाटु से बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।



खाटू से बुलावा आ गया,

चल चलिए चल चलिए,
अपने भी भाग जगा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरा खाटू वाला श्याम,
जिसका बड़ा हैं ऊँचा नाम,
उसके दर्शन को हम चले,
दिन भागो वाला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
खाटु से बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

Singer / Lyrics – Tinka Soni



इस तर्ज पर अन्य भजन भी देखें –

१. दिल चोरी साडा हो गया।
२. बाबा का बुलावा आ गया।
३. चलो सालासर भक्तो।
४. बैठे बैठ्यो करे कमाल है।
५. मुझे सबकुछ तुमने दे दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे