ऐसा दो विश्वास प्रभु कभी दर ये तुम्हारा छुटे ना भजन लिरिक्स

ऐसा दो विश्वास प्रभु,
कभी दर ये तुम्हारा छुटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो की,
ये बेटा तुमसे रूठे ना।।

तर्ज – भला किसी का कर ना।



तेरी मेरी प्रीत पुरानी,

याद है या फिर भूल चुके,
या बाबा आँखों में तुम्हारे,
बनकर के हम शूल चुभे,
तूने लिखी थी किस्मत जो,
किसी और के हाथों टूटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो की,
ये बेटा तुमसे रूठे ना।।



सदा ही रखा मान मेरा,

हर वक्त हर घड़ी पग पग पे,
बनके लहू तेरी भक्ति सांवरा,
बहती थी मेरी रग रग में,
तेरी कृपा से भरी जो गागर,
किसी भी कारण फूटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो की,
ये बेटा तुमसे रूठे ना।।



मान लिया सब गलती मेरी,

मैं नालायक बेटा हूँ,
हाथ पकड़ के हाथ ना छोड़ो,
माना सिक्का खोटा हूँ,
तूने दिया है ‘विकास’ को जो कुछ,
कोई और इसे लुटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो की,
ये बेटा तुमसे रूठे ना।।



ऐसा दो विश्वास प्रभु,

कभी दर ये तुम्हारा छुटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो की,
ये बेटा तुमसे रूठे ना।।

Singer & Lyrics – Vikash Kapoor


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले लिरिक्स

शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले लिरिक्स

शरण श्याम की ले ले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले, कलयुग में देव निराला, मेरा बाबा खाटू वाला, दो घूँट नाम की पीले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले, शरण श्याम…

झूला पड्यो है कदम्ब की डार झुलावे ब्रज नारी लिरिक्स

झूला पड्यो है कदम्ब की डार झुलावे ब्रज नारी लिरिक्स

झूला पड्यो है कदम्ब की डार, झुलावे ब्रज नारी, ब्रज नारी रे ब्रज नारी, ब्रज नारी सखियाँ सारी, झूला पड्यो हैं कदम्ब की डार, झुलावे ब्रज नारी।। रेशम की सखी…

दर्श करा दे मेरे सांवरे म्हारे नैना हुए बावरे भजन लिरिक्स

दर्श करा दे मेरे सांवरे म्हारे नैना हुए बावरे भजन लिरिक्स

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे, थारा कुछ भी ना लगे, थारे बिन जी ना लगे, दर्श करा दे मेरे साँवरे, म्हारे नैना हुए बावरे।। म्हारी हालत…

हरि सुन्दर नंद मुकुंद हरि नारायण हरि ओम लिरिक्स

हरि सुन्दर नंद मुकुंद हरि नारायण हरि ओम लिरिक्स

हरि सुन्दर नंद मुकुंद, हरि नारायण हरि ओम, हरि केशव हरि गोविंद, हरि नारायण हरि ओम, हरि सुंदर नंद मुकुंद, हरि नारायण हरि ओम।। hari sundar nand mukunda lyrics बनमाली…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे