आओ भोग लगाओ मेरे मोहन भजन लिरिक्स

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन भजन लिरिक्स

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ जी भोग लगाओं मेरे मोहन।।

ये भी देखें – आओ आओ सांवरिया बेगा आओ।



दुर्योधन की मेवा त्यागी,

साग विदुर घर खाओ मेरे मोहन,
आओ आओ भोग लगाओं मेरे मोहन।।



शबरी के बेर सुदामा के तंदुल,

प्रेम से भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ आओ भोग लगाओं मेरे मोहन।।



वृदावन की कुञ्ज गलीन में,

आओ रास रचाओ मेरे मोहन,
आओ आओ भोग लगाओं मेरे मोहन।।



राधा और मीरा भी बोले,

मन मंदिर में आओ मेरे मोहन,
आओ आओ भोग लगाओं मेरे मोहन।।



गिरी छुआरा किशमिश मेवा,

माखन मिश्री खाओ मेरे मोहन,
आओ आओ भोग लगाओं मेरे मोहन।।



सत युग त्रेता द्वापर कलयुग,

हर युग दरस दिखाओ मेरे मोहन,
आओ आओ भोग लगाओं मेरे मोहन।।



आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,

आओ जी भोग लगाओं मेरे मोहन।।

गायक – कुमार विशु।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे