हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा मेरे इन होठों पे हैं भजन लिरिक्स

हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा,
मेरे इन होठों पे हैं,
नाम प्रियाकांत प्यारा,
मेरे इन होठों पे हैं।।

तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।



बांकी छवि बांकी अदा,

बांकी हंसी बांका चलन,
रूबरू बांका नज़ारा,
मेरे इन होठों पे हैं,
नाम प्रियाकांत प्यारा,
मेरे इन होठों पे हैं।।



एक सूरत आपकी,

और दीवाना सारा जहां,
हाल जो होगा हमारा,
मेरे इन होठों पे हैं,
नाम प्रियकांत प्यारा,
मेरे इन होठों पे हैं।।



मेरी आँखों में कटीली,

अपनी आँखे डालकर,
जो किया तुमने इशारा,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे इन होठों पे हैं,
नाम प्रियकांत प्यारा,
मेरे इन होठों पे हैं।।



हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा,

मेरे इन होठों पे हैं,
नाम प्रियाकांत प्यारा,
मेरे इन होठों पे हैं।।

स्वर – श्री देवकीनंदन जी ठाकुर।


पिछला लेखखाटू के मंदिर में बैठा देव निराला भजन लिरिक्स
अगला लेखखाटू से बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें