जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए लिरिक्स

जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए लिरिक्स

जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।bd।

तर्ज – जब कोई बात बिगड़ जाए।



दर्शन करके तेरा प्रभु,

मैं झूम जाता हूँ,
चाहे कितना भी हो गम,
मैं भूल जाता हूँ,
आँखों ही आँखों में,
तुमसे कुछ बात हो जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।bd।



तेरा नाम लेते ही,

मन की बगिया खिलती है,
एक टूटे हुए दिल को,
सांसे सी मिलती है,
तेरे दर पे मेरा ये सर,
हर बार झुक जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।bd।



कीर्तन तेरा बाबा,

जब कानों में पड़ता है,
दुःख दर्द ‘विशु’ का,
सुनते ही मिटता है,
मन में भाव आता है,
अब ये ग्यारस ना जाए,
Bhajan Diary Lyrics,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।bd।



जब जब ग्यारस है आए,

बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।bd।

Singer – Vishu Garg


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे