बाबा का बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स

बाबा का बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

बाबा का बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
किया श्याम ने कमाल,
दी है मुझको चिट्ठी डाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मुझे उसका संदेसा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

तर्ज – दिल चोरी साडा।



है श्याम की महिमा निराली,

दर आता जो भी सवाली,
जो इसकी महिमा गाये,
उसे भव से पार लगाए,
मेरा दाता शक्तिमान है,
फिर चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।



खाटू नगरी तुम जाना,

बाबा के दर्शन पाना,
वहाँ कढ़ी कचौड़ी खाना,
मिलकर के मौज उड़ाना,
भर देता वो भण्डार है,
तो चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।



हर संकट आप मिटाये,

वो दीनानाथ कहाये,
बिगड़ी उसकी बन जाए,
जो भी अरदास लगाए,
इस जग में ऊँची शान है,
तो चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।



बाबा का बुलावा आ गया,

चल चलिए चल चलिए,
किया श्याम ने कमाल,
दी है मुझको चिट्ठी डाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मुझे उसका संदेसा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

Singer – Shubhita Tiwari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे