मने बता दे कुंडी सोटा ठावण का के लेगी

मने बता दे कुंडी सोटा,
ठावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।



भांग बिना मनै सरता कोन्या,

तूं जाने सै सारी,
मैं टेंशन मैं ऊपर तै या,
तेरी मरोड़ से भारी,
दिल की प्यारी आज मेरे,
मन भावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।



हम फक्कड़ अवधूत महात्मा,

कोई कहे सै योगी,
जिसका कोई इलाज नहीं,
हम राम नाम के रोगी,
तूं बतलावण जोगी टहल,
बजावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।



एक बार जो नशा चढ़ै तो,

चढै गात मैं मस्ती,
इस मस्ती तै अमृत की,
वर्षा दिन रात बरसती,
एक ज्योत जो चसती,
दर्शन करावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।



कदे कदे जब नशा उतरज्या,

मैं हरिद्वार मैं जाता,
नीलकंठ की पहाड़ी पै,
भक्तां नै दर्श कराता,
जन्म जन्म का नाता इनै,
निंभावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।



एक भगत मनै प्यारा लागै,

कृष्ण जुएं आला,
धोला भगत सोनीपत में,
भक्ति का सै चाला,
विनोद भगत नै ढाला,
भजन सुणावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।



मने बता दे कुंडी सोटा,

ठावण का के लेगी,
ठाकै कुंडी सोटा घोटा,
लावण का के लेगी।।

गायक / प्रेषक – कृष्ण जुआं वाले
9813297388


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सोटा घुमे दुनिया भर में हरयाणवी भजन लिरिक्स

सोटा घुमे दुनिया भर में हरयाणवी भजन लिरिक्स

सोटा घुमे दुनिया भर में, बैठा मेंहदीपुर मंदिर में, अपणा झंण्डा गाड क, भुतां ने पिटः बालाजी, घर तं काढ क।। दुखिया का एक साहरा, बाबा का मंदिर प्यारा, निचे…

मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा लाल लंगोटे वाले हो भजन लिरिक्स

मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा लाल लंगोटे वाले हो भजन लिरिक्स

मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा, लाल लंगोटे वाले हो, अरधर लाल लंगूर बजरंग, भक्तो के रखवाले हो, मेरी अर्जी कर मंजुर बाबा, लाल लंगोटे वाले हो।। चौबीस घंटे नाम रटे…

यार बनाया तन्ने श्याम तू फर्ज निभादे यारी का भजन लिरिक्स

यार बनाया तन्ने श्याम तू फर्ज निभादे यारी का भजन लिरिक्स

यार बनाया तन्ने श्याम, तू फर्ज निभादे यारी का, यार तेरा टोटे में चाले, तेरा के फायदा साहूकारी का, यार तेरा टोटे में चाले, तेरा के फायदा साहूकारी का।। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे