चलो सालासर भक्तो बाबा का बुलावा आ गया लिरिक्स

बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,
वहां बैठे अंजनी लाल,
करते इक पल में कमाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया,
चलो सालासर भक्तों,
हनुमत का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों।।

तर्ज – दिल चोरी साडा।



वहां बजते ढोल नगाड़े,

नाचे हैं भक्त प्यारे,
हैं रंग गुलाल उड़ाएं,
मस्ती में झूमे जाएँ,
भक्तों को खूब नचा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों।।



कोई पैदल चलके जाए,

हाथों में ध्वजा उठाये,
बाबा को खूब रिझायें,
जयकारे खूब लगाएं,
बाबा पल में ख़ुशी दिखा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों।।



‘मोना प्रिंस’ भी दर पे जाएँ,

चरणों में शीश झुकाएं,
हैं सवामणि लगवाएं,
है दर पे ज्योत जगाएं,
संकट को दूर भगा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों।।



बाबा का बुलावा आ गया,

चलो सालासर भक्तो,
वहां बैठे अंजनी लाल,
करते इक पल में कमाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया,
चलो सालासर भक्तों,
हनुमत का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों।।

Singer – Mona (Shyam Diwani)


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन लिरिक्स

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन लिरिक्स

शाम सवेरे देखूँ तुझको, कितना सुंदर रूप है, तेरा साथ है ठंडी छाया, बाकि दुनिया धुप है, जब जब भी इसे पुकारू मैं, तस्वीर को इसकी निहारु मैं, ओ मेरा…

अपनी हर एक सांस लेंगे सांवरे तेरे लिए भजन लिरिक्स

अपनी हर एक सांस लेंगे सांवरे तेरे लिए भजन लिरिक्स

अपनी हर एक सांस लेंगे, सांवरे तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे, सांवरे तेरे लिए।। तर्ज – हर करम अपना करेंगे। एक दिन जब हार के, मैं दर…

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं लिरिक्स

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं लिरिक्स

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं, संसार में जब जब जनम मिले, तो महाकाल नगरी में आता रहूं, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे