मुझे सब कुछ तुमने दे दिया भजन लिरिक्स

मुझे सब कुछ तुमने दे दिया भजन लिरिक्स

मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे आशीष तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे दुनिया से क्या काम,
मेरी मंजिल तेरा धाम,
मैं तो हो गया तेरा गुलाम,
चरणों में तुमने ले लिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।

तर्ज – दिल चोरी साडा हो गया।



मैं धन दौलत ना मांगू,

ना मांगू चांदी सोना,
मैं तो बस बाबा मांगू,
तेरे दिल का छोटा कोना,
तेरे दिल का कौना मिल गया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सबकुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।



तेरी भक्ति मेरा जीवन,

तेरी पूजा मेरा जीवन,
तेरी दर्शन मेरा जीवन,
तेरी सेवा मेरा जीवन,
में तुझ पर अर्पण हो गया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सबकुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।



जब कोई साथ नही था,

तब तूने साथ निभाया,
जब सबने हाथ खीचा,
तब तूने हाथ बढ़ाया,
तू साथी मेरा बन गया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सबकुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।



मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,

अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे आशीष तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे दुनिया से क्या काम,
मेरी मंजिल तेरा धाम,
मैं तो हो गया तेरा गुलाम,
चरणों में तुमने ले लिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।

Singer : Mukesh Bagda


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे