तेरे इश्क में प्यारे बदनाम हो चुका हूं भजन लिरिक्स

तेरे इश्क में प्यारे,
बदनाम हो चुका हूं,
बदनाम हो चुका हूं,
अब तो दीदार दिखा दे,
मैं तेरा हो चुका हूं,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।



मैंने पहना फकीरी बाना,

अब दुनिया मारे ताना,
ताने से क्या शर्माना,
दीवाना हो चुका हूं,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।



एक नाम सुना जो तेरा,

दुनिया से मुखड़ा फेरा,
हरदम तू जी को हेरा,
हैरान हो चुका हूं,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।



मने तेरा बिरहा सतावे,

दिन रात नींद नहीं आवे,
अंजल पुराने भावे,
बीमार हो चुका हूं,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।



तेरी शरण में आया,

मुझको अब क्या फिक्र है,
तुझको फिक्र दुनिया की,
सबकी तू ले खबर है,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।



आया हूं तेरे दर पर,

जाऊंगा दर्शन करके,
अचल राम हटे गा मर के,
कुर्बान हो चुका हूं,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।



तेरे इश्क में प्यारे,

बदनाम हो चुका हूं,
बदनाम हो चुका हूं,
अब तो दीदार दिखा दे,
मैं तेरा हो चुका हूं,
तेरें इश्क में प्यारें,
बदनाम हो चुका हूं।।

– भजन प्रेषक –
योगेश कुमार
7023013630


पिछला लेखजन्म लईं गौरा मैया मैना घर बाजै बधैया भजन लिरिक्स
अगला लेखमत बण दास लुगाई को चेतावनी भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें