जन्म लईं गौरा मैया मैना घर बाजै बधैया भजन लिरिक्स

जन्म लईं गौरा मैया,
मैना घर बाजै बधैया,
बाजै बधैया हाँ बाजै बधैया,
बाजै बधैया हाँ बाजै बधैया,
जन्म लईं गौरा मैया,
मैना घर बाजै बधैया।।



मिल जुल सखियॉ मंगल गावे,

मंगल गावे हाँ मंगल गावे,
मिल जुल सखियॉ मंगल गावे,
मैना रानी को देत बधैया,
मैना घर बाजै बधैया।।



राजा हिमांचल घर खुशियॉ छाई,

खुशियॉ छाई हाँ खुशियॉ छाई,
राजा हिमांचल घर खुशियॉ छाई,
नाच रहे ता ता थैया,
मैना घर बाजै बधैया।।



सती मरत हरि सन वर मांगा,

जन्म जन्म शिव पद अनुरागा,
“सेवक” गावे सवैया,
मैना घर बाजै बधैया।।



राजा हिमांचल लुटावे हीरा मोती,

लुटावे हीरा मोती लुटावे हीरा मोती,
और बॉट रहे हैं रूपयै,
मैना घर बाजै बधैया।।



जन्म लई गौरा मैया,

मैना घर बाजै बधैया,
बाजै बधैया हाँ बाजै बधैया,
बाजै बधैया हाँ बाजै बधैया,
जन्म लईं गौरा मैया,
मैना घर बाजै बधैया।।

– गायक एवं प्रेषक –
महेन्द्र सिंह लोधी “सेवक”
917879409630


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा

मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा

मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा, रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा, रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा, मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।। अरमानो के दिप जले है, हमको सच्चे भक्त…

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी, जो स्वर्ग ने दी धरती को, मैं हूँ प्यार की वही निशानी, मानो तो मै गंगा माँ हूँ, ना…

तुम आये संसार में जग हाँसे तुम रोये लिरिक्स

तुम आये संसार में जग हाँसे तुम रोये लिरिक्स

तुम आये संसार में, जग हाँसे तुम रोये, ऐसी करनी कर चलो, तुम हाँसो जग रोये, ऐसी करनी कर चलो, तुम हाँसो जग रोये।bd। चाहे जितने जतन करे तू, लेकिन…

इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना हिंदी लिरिक्स

इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना हिंदी लिरिक्स

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना, इतनी शक्ति हमे देना दाता, मन का…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे