जिस पे खुश हो शनि भजन लिरिक्स

किस्मत का है वो तो,
सबसे धनी,
जिस पे खुश हो शनि,
जिस पे खुश हों शनि।।



शुभ कर्मों को जो भी है करें,

उनके शनि भंडार भरे,
रहती ना जीवन में,
उसके कोई कमी,
जिस पे खुश हों शनि,
जिस पे खुश हों शनि।।



सज्जन इनके मन को भाए,

दुर्जन अपनी खैर मनाए,
दंड देते हैं जरूर,
चाहे छिप ले कहीं,
जिस पे खुश हों शनि,
जिस पे खुश हों शनि।।



जो करे दीन दुःखी की सेवा,

उसको तो मिलता है मेवा,
छल कपट ना मन में जिसके,
भाता इनको वही,
जिस पे खुश हों शनि,
जिस पे खुश हों शनि।।



सत की राह जो भी चलता,

शनि का नाम जो भी जपता,
उसकी बिगड़ी किस्मत भी,
है पल में बनी,
जिस पे खुश हों शनि,
जिस पे खुश हों शनि।।



किस्मत का है वो तो,

सबसे धनी,
जिस पे खुश हो शनि,
जिस पे खुश हों शनि।।

Singer – Raju Chanchal Kaithal Wale
Mobile +91 9896310156
Music Director – Lovely Dhiman
Lyrics by – Minaxi Kundu


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी नैया में लक्ष्मण राम ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो भजन लिरिक्स

मेरी नैया में लक्ष्मण राम ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो भजन लिरिक्स

मेरी नैया में लक्ष्मण राम, ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो, गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ, मेरी नैया मे चारों धाम, ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो, गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ।।…

जगत में होनहार बलवान इसे कोई ना समझो झूठी भजन लिरिक्स

जगत में होनहार बलवान इसे कोई ना समझो झूठी भजन लिरिक्स

जगत में होनहार बलवान, इसे कोई ना समझो झूठी, इसे कोई ना समझो झूठी।। होनी को परताप कैकई, मेहलन में रूठी, होनी को परताप कैकई, मेहलन में रूठी, राम गए…

तू क्या महारथी है तुझको बचाने वाला तेरा सारथी है लिरिक्स

तू क्या महारथी है तुझको बचाने वाला तेरा सारथी है लिरिक्स

तू क्या महारथी है, तुझको बचाने वाला, तेरा सारथी है, तु क्या महारथी है।। तर्ज – तू मेरी जिंदगी है। माना के तरकश में, हर बाण होगा, गांडीव धनुष का…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे