श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है भजन लिरिक्स

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है,
ना कोई और है,ना कोई ठौर है,
श्याम तेरे हाथो में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है।।

तर्ज – दूल्हे का सेहरा।



तेरी कबसे राह देखूं साँवरे प्रीतम,

आजा हरले पीर मेरी काट सारे गम,
तू ही उगता सूरज तू ही भोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है,
श्याम तेरे हाथो में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है।।



दुनिया कहती है मूझे तू साथ है मेरे,

तुझको क्या है गम श्यामजी साथ हैं तेरे,
दिखलाओ शक्ति में कितना जोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है,
श्याम तेरे हाथो में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है।।



कुछ ना मांगू आपसे इतनी कृपा करना,

मेरे मन मंदिर में गिरधर यूँ सदा रहना,
थाम ले बइयाँ तू ही मेरा चितचोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है,
श्याम तेरे हाथो में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है।।



ये ‘मुकेश’ बन गया दीवाना,

काम हो गया भजन सुनाना,
फैलाता है खुशियाँ चारों ओर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है,
श्याम तेरे हाथो में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है।।



श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है,

तेरे सिवा जग में ना कोई और है,
ना कोई और है,ना कोई ठौर है,
श्याम तेरे हाथो में हमारी डोर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है।।

गायक / लेखक – मुकेश कुमार जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे दर आने को ये दिल मेरा तड़पता है भजन लिरिक्स

तेरे दर आने को ये दिल मेरा तड़पता है भजन लिरिक्स

तेरे दर आने को, ये दिल मेरा तड़पता है, कैसे दिल को प्रभु संभाले, ये मचलता है, लाख समझाने पे ये दिल, नही समझता है, कैसे दिल को प्रभु संभाले,…

जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है भजन लिरिक्स

जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है प्यार मिला है भजन लिरिक्स

जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है, प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है, नजरो को जबसे तेरा दीदार मिला है,…

मेरे श्याम धणी का जयकारा बिगड़े काम बनाएगा लिरिक्स

मेरे श्याम धणी का जयकारा बिगड़े काम बनाएगा लिरिक्स

मेरे श्याम धणी का जयकारा, बिगड़े काम बनाएगा, जो जय श्री श्याम बोलेगा, वो मौज उड़ाएगा।। तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ। श्याम नाम की महिमा भारी, जल्दी समझ ना…

चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे भजन लिरिक्स

चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे भजन लिरिक्स

चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे, मैं चलता रहूँ तेरी ओर साँवरे, मेरा चलता नही कोई जोर सांवरे, मेरा चलता नही कोई जोर सांवरे, चलता रहूँ तेरी ओर साँवरे, मैं चलता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे