अगर बाबा तू ना होता तो हम दीनों का क्या होता भजन लिरिक्स

अगर बाबा तू ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता,
भटकते दर बदर हम तो,
तेरा दीदार ना होता,
अगर बाबा तु ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता।।

तर्ज – अगर श्यामा जु ना होती।



तेरी रहमत हुई ऐसी,

तेरी चौखट पे आए है,
नहीं मिलता हमें तू गर,
नहीं मिलता हमें तू गर,
तेरा उपकार ना होता,
अगर बाबा तु ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता।।



तुम्हारी हर रजा में श्याम,

हम तो राजी रह लेंगे,
भरोसा किस पर करते हम,
भरोसा किस पर करते हम,
तू लखदातार ना होता,
अगर बाबा तु ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता।।



दुखो की तेज लहरों में,

तू खेवनहार ना होता,
सफीना डूब ही जाता,
सफीना डूब ही जाता,
भवर से पार ना होता,
अगर बाबा तु ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता।।



संग ‘चोखानी’ के ‘अंजलि’,

तुम्हारे पास आई है,
कहाँ जाते अगर बाबा,
कहाँ जाते अगर बाबा,
तेरा दरबार ना होता,
अगर बाबा तु ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता।।



अगर बाबा तू ना होता,

तो हम दीनों का क्या होता,
भटकते दर बदर हम तो,
तेरा दीदार ना होता,
अगर बाबा तु ना होता,
तो हम दीनों का क्या होता।।

स्वर – अंजलि द्विवेदी जी।
प्रेषक – आरोही छाबडा।


पिछला लेखजीवन मौत का खेल है पगले क्या रोना क्या धोना भजन लिरिक्स
अगला लेखतेरी चौखट पे आके भोले बाबा भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें