सलोने सांवरे मोहन तुम्हे मन याद करता है भजन लिरिक्स

सलोने सांवरे मोहन तुम्हे मन याद करता है भजन लिरिक्स

सलोने सांवरे मोहन,
तुम्हे मन याद करता है,
चले आओ जहाँ हो तुम,
मिलन को मन तरसता है।।

तर्ज – बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन।



कभी हम साथ खेले थे,

यही यमुना किनारो में,
कभी झूले थे संग तेरे,
वो सावन के फुहारों में,
वही सावन वही झूले,
ये मधुवन याद करता है,
सलोने साँवरे मोहन,
तुम्हे मन याद करता है।।



मेरा मन चैन छीना है,

तेरी मुरली की तानो ने,
बहुत ढूंढा मिले ना तुम,
मिलन के हर ठिकानो में,
वही पनघट वही राहे,
ये कदम्ब याद करता है,
सलोने साँवरे मोहन,
तुम्हे मन याद करता है।।



इंद्र बरसा था बन बादल,

बचाया सबको था तुमने,
मेरे बरसे जो ये नैना,
तरस ना खाया क्यों तुमने,
मेरे आंसू मेरी धड़कन,
ये दिल फरियाद करता है,
सलोने साँवरे मोहन,
तुम्हे मन याद करता है।।



सुनके विनती ये ‘रजनी’ की,

रोशन चाँद सितारे है,
तेरे बिन श्याम मधुबन के,
फीके ये नज़ारे है,
सुना है मन का आंगन भी,
‘निरंजन’ याद करता है,
सलोने साँवरे मोहन,
तुम्हे मन याद करता है।।



सलोने सांवरे मोहन,

तुम्हे मन याद करता है,
चले आओ जहाँ हो तुम,
मिलन को मन तरसता है।।


भजन प्रेषक तथा गायिका,
रजनी आनंद,
Ph. 9971551057,
भजन डायरी ऍप द्वारा जोड़ा गया।
आप भी अपना भजन जोड़ सकते है।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे