शेरावाली तेरी चुनरिया लाई गोटेदार तेरे दरबार माँ

शेरावाली तेरी चुनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
तेरा करूँ आभार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



कितने तार दिए तूमने,

कितने तार रहीं हों माँ,
कितने तार दिए तूमने,
कितने तार रहीं हों माँ,
अपने भगतो कि खातिर दुष्ट मार रहीं हों माँ,
अपने भगतो कि खातिर दुष्ट मार रहीं हों माँ,
हमपर दया करों हे जननी,
हमपर दया करों हे जननी,
लाई तेरा श्रृंगार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



ऊँचे पर्वत चड़ चड़ के पाँव हार रहें हैं माँ,

ऊँचे पर्वत चड़ चड़ के पाँव हार रहें हैं माँ,
धूप कभी बारिश हो जा मोसम मार रहे हैं माँ,
धूप कभी बारिश हो जा मोसम मार रहे हैं माँ,
बड़े जतन करके आईं हूँ,
बड़े जतन करके आईं हूँ,
पाने तेरा दीदार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



तेरी माया तू जाने मैं तो बस इतना जानू,

तेरी माया तू जाने मैं तो बस इतना जानू,
तू मेरे कुल की देवी मैं तो बस तूझको मानू,
तू मेरे कुल की देवी मैं तो बस तूझको मानू,
‘दत्ता’ की तूम बाह पकड़ लो,
‘दत्ता’ की तूम बाह पकड़ लो,
करों मेरा उद्धार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



शेरावाली तेरी चुनरिया लाई गोटेदार,

तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
तेरा करूँ आभार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।

भजन प्रेषक तथा गायिका,
रजनी आनंद,
Ph. 9971551057,
भजन डायरी ऍप द्वारा जोड़ा गया।
आप भी अपना भजन जोड़ सकते है।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैने ध्यान तेरा ही किया है मैने नाम तेरा ही लिया है भजन लिरिक्स

मैने ध्यान तेरा ही किया है मैने नाम तेरा ही लिया है भजन लिरिक्स

मैने ध्यान तेरा ही किया है, मैने नाम तेरा ही लिया है, (तर्ज :- मैँने प्यार तुम्ही से) मैने ध्यान तेरा ही किया है, मैने नाम तेरा ही लिया है,…

सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया भजन लिरिक्स

सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया भजन लिरिक्स

सावन की बरसे बदरिया, माँ की भीगी चुनरिया, भीगी चुनरिया माँ की, भीगी चुनरिया, सावन की बरसें बदरिया, माँ की भीगी चुनरिया।। लाल चोला मैया का चम चम चमके, माथे…

मैं भी आया हूँ दरबार माँ मेरी बिगड़ी बना दो लिरिक्स

मैं भी आया हूँ दरबार माँ मेरी बिगड़ी बना दो लिरिक्स

पावन ये द्वारा है, सबसे निराला है, तेरे चरणों में झुकता, संसार सारा है, मैं भी आया हूँ दरबार, माँ मेरी बिगड़ी बना दो, खाली ना जाऊंगा, दामन फैलाऊँगा, दुखड़े…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे