म्हारा टाबर म्हाने हिवड़े सु ज्यादा लाड लड़ावे सा भजन लिरिक्स
म्हारा टाबर म्हाने,
हिवड़े सु ज्यादा लाड लड़ावे सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
तर्ज - म्हारो बाबो म्हाने मायड़।
रोज करें श्रृंगार चाव से,
नित उठ आरती...
धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा करो स्वागत बाबा को भजन लिरिक्स
धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा,
लीले चढ़ श्री श्याम पधार्या,
करो स्वागत बाबा को,
करो स्वागत बाबा को।।
चन्दन चौकी ल्यायाजी,
गंगाजल मँगवायाजी,
बैठो म्हारा श्याम धणी,
भगता ने बुलवायाजी,
धीरे धीरे...
चंदो भी फीको पड़ गयो रे सांवरियो जादू कर गयो रे...
चंदो भी फीको पड़ गयो रे,
सांवरियो जादू कर गयो रे,
सांवरियो जादू कर गयो रे,
तेरा तो लाड़ लड़ावा रे,
तेरी म्हे नजर उतारा रे।।
ऐसो सज्यो है...
खाटू का श्याम तुम्हारो नखरो तो न्यारो जी भजन लिरिक्स
खाटू का श्याम तुम्हारो,
नखरो तो न्यारो जी,
बात बात मत तोलो,
म्हाने बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।
थारे नियम का बाबा,
कोल घणेरा जी,
कोल निभाता म्हे...
जितना भी परखो बाबा विश्वास ये ना हारे भजन लिरिक्स
जितना भी परखो बाबा,
विश्वास ये ना हारे,
वाकिफ है हमसे सारे,
अंदाज ये तुम्हारे,
जितना भी परखों बाबा,
विश्वास ये ना हारे।।
जबसे तुम्हे ओ बाबा,
पहचानने लगा हूँ,
क्या चीज...
खुला हुआ है खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार भजन लिरिक्स
खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है...
जब जब भी इसे पुकारा बाबा ने दिया सहारा भजन लिरिक्स
जब जब भी इसे पुकारा,
बाबा ने दिया सहारा,
ये दूर नही है हमसे,
बस याद करो इसे मन से,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबो का सहारा है।।
तर्ज...
छाया रे बसंती रंग लो फागुन आया रे भजन लिरिक्स
छाया रे बसंती रंग,
लो फागुन आया रे,
याद श्याम की आई,
फिर से चली पुरवाई,
छाया रें बसंती रंग,
लो फागुन आया रे।।
तर्ज - आया रे खिलौने वाला।
भगतो...
मेरे सांवरे अपनी दया का खजाना भजन लिरिक्स
मेरे सांवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हमपे लुटाना पड़ेगा,
पड़ी जो मुसीबत तो तुम को पुकारा,
हमारी कसम तुमको आना पड़ेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का...
नाव मेरी मजधार में आई और लहरों से हार गई भजन...
नाव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों...