हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी खबर लो हमारी लिरिक्स

हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी।।



ये माना के गलती हम से हुई है,

भुलाया है तुझको,
अपने पराये का भेद ना जाना,
माफ करो हमको,
आखिर तो गम में याद किया है,
तुम को मुरारी,
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी।।



दीनों के नाथ तुमने दुखियाँ कोई हो,

गले से लगाया,
गोद में बिठा के उसके आंसू को पौंछा,
थोड़ा थप थपाया,
करूणा के सिंधु इधर भी नजर कर,
मैं कब का दुखारी,
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी।।



हमने सुना है कान्हा,

तेरी खुदाई का जोड़ नहीं है,
जाये कहा हम कान्हा,
तेरे सिवा कोई ठोर नहीं है,
दो बूंद सागर से हम को भी दे दो,
हो तृप्ति हमारी,
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी।।



हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी,

खबर लो हमारी।।

Singer – Sanju Sharma Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाटु नगरी श्याम बुलाए दौड़े दौड़े जाए हमें क्या हो गया है

खाटु नगरी श्याम बुलाए दौड़े दौड़े जाए हमें क्या हो गया है

खाटु नगरी श्याम बुलाए, दौड़े दौड़े जाए, हमें क्या हो गया है, हमें क्या हो गया है, ख़ुशी मनाए मंगल गाए, श्याम शरण में आए, सवेरा हो गया है, सवेरा…

म्हारे घर को मालिक तू है कोई फिकर नहीं म्हाने भजन लिरिक्स

म्हारे घर को मालिक तू है कोई फिकर नहीं म्हाने भजन लिरिक्स

म्हारे घर को मालिक तू है, कोई फिकर नहीं म्हाने। दोहा – थारे हाथां सौंप दी, घर की चाबी श्याम, जद से तू मुखियों बण्यो, मिट गया कष्ट तमाम। म्हारे…

नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है भजन लिरिक्स

नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है भजन लिरिक्स

श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है, नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है, जिसके चरणों में झुकता संसार है, नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं, श्याम धणी इक…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी खबर लो हमारी लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे