मेरे मन की शहनाई रो रो के तुझे पुकारे भजन लिरिक्स

मेरे मन की शहनाई,
रो रो के तुझे पुकारे,
आजा रे कन्हैया आजा रे,
आजा रे कन्हैया आजा रे।।



कभी ये बजा करती थी,

अपनी ही धुन में,
खिलते थे फूल मेरे,
मन उपवन में,
सुर भी आज पड़े है मध्यम,
ये सारे के सारे,
सुर भी आज पड़े है मध्यम,
ये सारे के सारे,
आजा रे कन्हैया आजा रे,
आजा रे कन्हैया आजा रे।।



आज बज रही है ये तो,

जग के इशारो पे,
तुझ पर असर नहीं होगा,
इसकी पुकारों से,
कोई ख़ुशी कोई गम के,
करता इसे ईशारे,
कोई ख़ुशी कोई गम के,
करता इसे ईशारे,
आजा रे कन्हैया आजा रे,
आजा रे कन्हैया आजा रे।।



गाती रही है ये तो,

गीत बेबसी के,
गायेगी कब ये मोहन,
गीत ख़ुशी के,
बाट उडीके तेरी ‘संजू’,
हर दिन सांझ सकारे,
बाट उडीके तेरी ‘संजू’,
हर दिन सांझ सकारे,
आजा रे कन्हैया आजा रे,
आजा रे कन्हैया आजा रे।।



मेरे मन की शहनाई,

रो रो के तुझे पुकारे,
आजा रे कन्हैया आजा रे,
आजा रे कन्हैया आजा रे।।

गायक – संजू शर्मा जी।
प्रेषक – संजय पाटीदार।
8878861237

देखे – आ जाओ अब कन्हैया।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा मेरे इन होठों पे हैं भजन लिरिक्स

हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा मेरे इन होठों पे हैं भजन लिरिक्स

हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा, मेरे इन होठों पे हैं, नाम प्रियाकांत प्यारा, मेरे इन होठों पे हैं।। तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन। बांकी छवि बांकी अदा, बांकी हंसी बांका…

मै तो जो कुछ भी हूँ जैसा भी हूँ किसके पीछे भजन लिरिक्स

मै तो जो कुछ भी हूँ जैसा भी हूँ किसके पीछे भजन लिरिक्स

मै तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ, किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे, ओ बाबा तेरे पीछे, इतनी शौहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे, ओ बाबा तेरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे