क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है लिरिक्स

क्यों घबराये मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है,
मेरा माझी मेरा खिवैया,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।

देखे – क्यों घबराऊँ मैं।



जब मैं सोऊँ तब ये सोए,

जब जागूँ जग जाता है,
मेरे सिरहाने बैठा बाबा,
सर पे हाथ फिराता है,
सर पे हाथ फिराता है,
सर पे हाथ फिराता है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।



मुझसे बोले बोलो बेटा,

तुझको क्या दरकार है,
मैं बोलूं ना ना रे बाबा,
तू मेरी सरकार है,
तू मेरी सरकार है,
तू मेरी सरकार है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।



श्री कृष्ण वर व्यापी ये,

कलयुग का अवतार है,
पापी से भी पापी को भी,
करता ना इंकार है,
करता ना इंकार है,
करता ना इंकार है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।



जो भी इससे प्रेम करे ये,

झट उसका हो जाता है,
ना जाने फिर उसके खातिर,
क्या से क्या कर जाता है,
क्या से क्या कर जाता है,
क्या से क्या कर जाता है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।



तीन बाण के इस स्वामी की,

जो घर ज्योत जगाता है,
शीश का दानी खाटू वाला,
चमत्कार दिखलाता है,
चमत्कार दिखलाता है,
चमत्कार दिखलाता है,
Bhajan Diary Lyrics,

क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।



जिस नैया का श्याम खिवैया,

डूबे ना मजधार है,
संजू सांचे मन से ध्याले,
भव से बेड़ा पार है,
भव से बेड़ा पार है,
भव से बेड़ा पार है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।



क्यों घबराये मन मेरा जब,

मुझको ये अहसास है,
मेरा माझी मेरा खिवैया,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।bd।

गायक – संजू जी शर्मा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी डगमग नैया डोले बाबा क्यों कुछ ना बोले भजन लिरिक्स

मेरी डगमग नैया डोले बाबा क्यों कुछ ना बोले भजन लिरिक्स

मेरी डगमग नैया डोले, बाबा क्यों कुछ ना बोले, क्यों थामे ना पतवार, छोड़ के सब कुछ आया बाबा, मैं तो तेरे धाम, मैंने सुना है तेरा जग में नाम,…

होरी खेल रहे नंदलाल वृंदावन की कुञ्ज गलिन में भजन लिरिक्स

होरी खेल रहे नंदलाल वृंदावन की कुञ्ज गलिन में भजन लिरिक्स

होरी खेल रहे नंदलाल, वृंदावन की कुञ्ज गलिन में, वृंदावन की कुञ्ज गलिन में, वृंदावन की कुञ्ज गलिन में, होरी खेल रहे नंदलाल, वृंदावन की कुञ्ज गलिन में।। संग सखा…

श्याम मोरछड़ी लहरादे सारे संकट कट जाएँ लिरिक्स

श्याम मोरछड़ी लहरादे सारे संकट कट जाएँ लिरिक्स

श्याम मोरछड़ी लहरादे, सारे संकट कट जाएँ, है फँसी भंवर में नैया, मेरी पार हो जाए।। तर्ज – दिल दीवाने का डोला। जब जग ने मुझे रुलाया, मैं हार तेरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे