ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला लिरिक्स

ओ बाबा तुमसे नहीं है,
कोई शिकवा गिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।
o baba tumse nahi hai koi shikwa gila lyrics
तर्ज – हे भोले शंकर पधारो।



बन के मन का मीत मेरे,

मुझको मिला तू,
तुमने पोंछ डाले मेरी,
अँखियो के आंसू,
ओ बाबा सर पे हाथ धर के,
दिया मुझे हौंसला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।



रूठा ज़माना,

एक तू ही नहीं रूठा,
मुझसे है बाबा तेरा,
दर नहीं छूटा,
ओ बाबा दर तेरे आने का
ना टूटा सिलसिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।



‘रोमी’ को तेरे रहते,

कुछ ना कमी है,
बड़ी मौज से,
कट रही ज़िन्दगी है,
ओ बाबा भक्ति का तेरी,
पाया ऐसा सिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।



ओ बाबा तुमसे नहीं है,

कोई शिकवा गिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।

Singer: Sheetal Pandey Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

करते है बाबा तेरा हर पल शुक्रिया भजन लिरिक्स

करते है बाबा तेरा हर पल शुक्रिया भजन लिरिक्स

करते है बाबा, तेरा हर पल शुक्रिया, खुशियां जो दी है, उसका भी शुक्रिया, हम तेरा दिया खाएं, तेरा ही गुण गाएं, जीवन दिया जो, उसका भी शुक्रिया, करते हैं…

ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी लिरिक्स

ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी भजन लिरिक्स

ग्यारस के दिन इन आँखों से, उड़ गई निंदिया रानी, बारस के दिन सुबह सुबह, मेरी आँख से टपका पानी, बाबा तेरी याद आ गई, बाबा तेरी याद आ गई।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे