जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लिरिक्स

वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।bd।



दुनिया के लोग हमें,

कितना भी कोसे,
रहते है मस्त हम,
राम के भरोसे,
डर हमको किसी,
परिणाम का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं।bd।



राम जी के सेवक तो,

वो ही असल है,
जो राम से ही शीतल,
और राम से सरल है,
लोभ उसे रुतबे और,
नाम का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं।bd।



छोटी सी बात तुम्हे,

‘सोनू’ बताएं,
जो राम को रिझाए,
वही हनुमत को भाए,
राम के बिना वो,
हनुमान का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं।bd।



वो नमस्ते दुआ और,

सलाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।bd।

Singer- Sheetal Pandey Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे मालिक की दुकान में सब लोगो का खाता भजन लिरिक्स

मेरे मालिक की दुकान में सब लोगो का खाता भजन लिरिक्स

मेरे मालिक की दुकान में, सब लोगो का खाता, जो नर जैसा करम करेगा, वैसा ही फल पाता, मेरे मालिक की दुकान मे, सब लोगो का खाता।। क्या साधु क्या…

जानकी नाथ सहाय करे जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो लिरिक्स

जानकी नाथ सहाय करे जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो लिरिक्स

जानकी नाथ सहाय करे जब, कौन बिगाड़ करे नर तेरो।। सुरज मंगल सोम भृगु सुत, बुध और गुरु वरदायक तेरो, राहु केतु की नाहिं गम्यता, संग शनीचर होत हुचेरो। जानकी…

तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है, शिव धनुष राम ने तोड़ा है, सीता से नाता जोड़ा है, तुम उठो सिया सिंगार करों, शिव धनुष राम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे