किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है लिरिक्स

किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।



उठा कर देखिए श्री श्याम,

की अद्भुत कहानी को,
युद्ध में हरा नहीं पाया,
कोई भी शीश के दानी को,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।



लगा दरबार बैठा है,

प्रभु की शान क्या कहना,
ये जिस पर हो गया राजी,
दिया वरदान क्या कहना,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।



शरण में आ गया जो भी,

निभाना ही पड़ा इसको,
उसे दरबार के काबिल,
बनाना ही पड़ा इसको,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।



मेरा मालिक है ‘बनवारी’,

बिठाया है जिसे दिल में,
हमेशा लाज रखता है,
पड़ा हूँ जब भी मुश्किल में,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।



किसी को राम किसी को श्याम,

किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

स्वर – संजू शर्मा जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम ये जीवन की धारा आपके चरणों में है भजन लिरिक्स

श्याम ये जीवन की धारा आपके चरणों में है भजन लिरिक्स

श्याम ये जीवन की धारा, आपके चरणों में है, दीन दुखियों का सहारा, आप के चरणों में है, श्याम यें जीवन की धारा, आपके चरणों में है।। आप की रहमत…

सबकी लाज बचावे बाबो तेरी भी सुण लेवेगो भजन लिरिक्स

सबकी लाज बचावे बाबो तेरी भी सुण लेवेगो भजन लिरिक्स

सबकी लाज बचावे बाबो, तेरी भी सुण लेवेगो, तेरे जीवन की नैया ने, बनकर माझी खेवेगो, सबकी लाज बचावे बाबों, तेरी भी सुण लेवेगो।। तर्ज – नगरी नगरी द्वारे द्वारे।…

दिल जो लगाया तुमसे कन्हैया भजन लिरिक्स

दिल जो लगाया तुमसे कन्हैया भजन लिरिक्स

दिल जो लगाया तुमसे कन्हैया, दीवाना मैं तेरा हो गया, दिल जो लगाया तुमसें कन्हैया, दीवाना मैं तेरा हो गया, कर ना सका जो कोई, तुमने किया, दिल जो लगाया…

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता पर पता मुझे मालूम नहीं लिरिक्स

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता पर पता मुझे मालूम नहीं लिरिक्स

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता, पर पता मुझे मालूम नहीं।। तर्ज – दिल लूटने वाले। मैंने सूरज से पूछा चंदा से पूछा, पूछा झिलमिल तारों से, तारों ने कहा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे