तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं श्याम भजन लिरिक्स

तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं,

दोहा – रुतबा ये मेरे सर को,
तेरे दर से मिला है,
हालांकि ये सर भी,
तेरे दर से मिला है।
औरो को जो मिला है,
मुक्क्दर से मिला है,
मुझको मुक्कदर भी श्याम,
तेरे दर से मिला है।



तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं,

तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।

तर्ज – एक तू जो मिला।



तेरे चरणों की सेवा,

और भक्ति मिले,
तेरे चरणों में रहकर,
ही मुक्ति मिले,
मन के मंदिर में,
तुझको सजाती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।



नाम से तेरे मुझको,

है शोहरत मिली,
मुझको दौलत भी,
तेरी बदौलत मिली,
कर कृपा मान,
सम्मान पाती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।



आरजू दिल की चौखट,

ना छूटे कभी,
तार तुझसे जुड़ा,
वो ना टूटे कभी,
सांसे जब तक चले,
भजन गाती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।



तेरे दरबार में सर झुकाती रहूँ,

तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।

Singer – Sumitra Banerjee


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ओ मीरा के गोपाल कर दियो तूने अजब कमाल भजन लिरिक्स

ओ मीरा के गोपाल कर दियो तूने अजब कमाल भजन लिरिक्स

ओ मीरा के गोपाल, कर दियो तूने अजब कमाल। दोहा – मोर मुकुट पीताम्बर शोभित, कुंडल झलकत कान, मीरा के प्रभु गिरिधर नागर, दे दर्शन को दान। जो मैं ऐसा…

ऐसे कैसे तुझसे बाबा टूटेगा ये रिश्ता पुराना लिरिक्स

ऐसे कैसे तुझसे बाबा टूटेगा ये रिश्ता पुराना लिरिक्स

ऐसे कैसे तुझसे बाबा, टूटेगा ये रिश्ता पुराना, आधा मैं निभाऊं, आधा तुम निभाना, ऐसे कैसे तुझसें बाबा, टूटेगा ये रिश्ता पुराना।। तर्ज – तेरे मेरे बिच में कैसा। तुझे…

आ जाओ मेरे साँवरे मंदिर को छोड़कर भजन लिरिक्स

आ जाओ मेरे साँवरे मंदिर को छोड़कर भजन लिरिक्स

आ जाओ मेरे साँवरे, मंदिर को छोड़कर, कब से बुला रहा हूँ, घर बार छोड़कर, आ जाओ मेरे सांवरे, मंदिर को छोड़कर।। तर्ज – मिलती है जिंदगी में। कहते है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे