उसे ढूंढता फिरूं मैं हूँ दीवाना सांवरे का लिरिक्स

उसे ढूंढता फिरूं मैं,
हूँ दीवाना सांवरे का,
हूँ दीवाना मैं दीवाना,
हूँ दीवाना मैं दीवाना।bd।

तर्ज – तू जहाँ जहाँ चलेगा।



मेरे दिल को गुदगुदा के,

यूँ कहाँ पे छुप गया वो,
मेरी ओर आते आते,
जाने क्यों रुक गया वो,
यही पूछता फिरूं मैं,
हूँ दीवाना सांवरे का,
हूँ दीवाना मैं दीवाना,
हूँ दीवाना मैं दीवाना।bd।



नहीं खुद का होश मुझको,

ना जहाँ की कुछ खबर है,
नज़रों से मिल के नजरे,
मदहोश इस कदर है,
बस झूमता फिरूं मैं,
हूँ दीवाना सांवरे का,
हूँ दीवाना मैं दीवाना,
हूँ दीवाना मैं दीवाना।bd।



उसकी अदा अनोखी,

मेरे दिल पे राज उसका,
गम देके वो हंसाए,
कैसा रिवाज उसका,
घायल हुआ फिरूं मैं,
हूँ दीवाना सांवरे का,
हूँ दीवाना मैं दीवाना,
हूँ दीवाना मैं दीवाना।bd।



इक बार गर मिले तो,

पूछेगा ‘संजू’ उससे,
तेरी अदा का मारा,
आखिर मिले तो किससे,
बस घूमता फिरूं मैं,
Bhajan Diary Lyrics,
हूँ दीवाना सांवरे का,
हूँ दीवाना मैं दीवाना,
हूँ दीवाना मैं दीवाना।bd।



उसे ढूंढता फिरूं मैं,

हूँ दीवाना सांवरे का,
हूँ दीवाना मैं दीवाना,
हूँ दीवाना मैं दीवाना।bd।

Singer – Sanju Ji Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम सलोना खाटू वाला ये तो जादूगर कहलाए भजन लिरिक्स

श्याम सलोना खाटू वाला ये तो जादूगर कहलाए भजन लिरिक्स

श्याम सलोना खाटू वाला, ये तो जादूगर कहलाए, ये ऐसा मंतर मार दे पल में, क्या से क्या हो जाए।। तर्ज – झूठ बोले कव्वा काटे। वो जब से खाटू…

श्याम बाबा मेरी नैया को किनारा दे दे भजन लिरिक्स

श्याम बाबा मेरी नैया को किनारा दे दे भजन लिरिक्स

श्याम बाबा मेरी नैया को, किनारा दे दे, जग से हारा, बेसहारा हूँ सहारा दे दे, श्याम बाबा मेरी नईया को, किनारा दे दे।। तर्ज – प्यार झूठा सही। भक्तों…

वक्त की बलिहारी पांच पति बलधारी भजन लिरिक्स

वक्त की बलिहारी पांच पति बलधारी भजन लिरिक्स

वक्त की बलिहारी, पांच पति बलधारी। तर्ज – तू कितनी अच्छी है ओ माँ। दोहा – बहना नग्न तेरी हो रही, टेर सुनो यदुनंदन, रिश्ता भूले क्या भाई का, और…

दरबार तुम्हारा श्याम दुनिया से निराला है भजन लिरिक्स

दरबार तुम्हारा श्याम दुनिया से निराला है भजन लिरिक्स

दरबार तुम्हारा श्याम, दुनिया से निराला है, तेरी मस्ती का रंग ऐसा, हर कोई मतवाला है, दरबार तूम्हारा श्याम, दुनिया से निराला है।। तर्ज – बाबुल का ये घर। तेरी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे