श्याम अगर जो तुम ना निभाते भजन लिरिक्स

श्याम अगर जो तुम ना निभाते भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

श्याम अगर जो तुम ना निभाते,

दर्द दिलो के सह नहीं पाते,
श्याम अगर जो तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नही पाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते
बाबा अगर जो तुम ना निभाते।।

तर्ज – दर्द दिलों के कम हो जाते।



ख्वाहिश मेरी सब थी अधूरी,

जीवन में थी बस मजबूरी,
अपनो का सताना सितम ढहाना,
कैसे हम भूलें वो अफसाना,
गिर गिर के यूँ संभल ना पाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नही पाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते
बाबा अगर जो तुम ना निभाते।।



दिल की बाते दिल में ही रहती,

छुप छुप करके आँखे बहती,
रोज रोज वो ही तिलतिल करके मरना,
तेरी ही कृपा से मैं हूँ ज़िंदा,
सपने भी सपने रह जाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नही पाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते
बाबा अगर जो तुम ना निभाते।।



जब से तुम्हारी भक्ति मिली है,

पापो से ‘मोहित’ मुक्ति मिली है,
अब तो ये ही कहना शरण में रहना,
चाहे कुछ भी सोचे ये जमाना,
सारा जीवन रो रो बिताते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नही पाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते
बाबा अगर जो तुम ना निभाते।।



दर्द दिलो के सह नहीं पाते,

श्याम अगर जों तुम ना निभाते,
बाबा अगर जो तुम ना निभाते,
सच कहते है जी नही पाते,
श्याम अगर जों तुम ना निभाते
बाबा अगर जो तुम ना निभाते।।

Singer – Amit Kalra “Meetu”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे